चंडीगढ़ :भले ही कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में अपनी दस्तक दे दी हो और भारत के कई राज्यों में भी इसके मिलने के बाद नए कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही हो लेकिन हरियाणा के लिए अच्छी बात ये है कि अभी तक हरियाणा कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से अछूता है. सोमवार को हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना केस के जो सैंपल टेस्टिंग के लिए भेज गए थे, उनमें कोई भी सैंपल नए वैरिएंट JN.1 का नहीं मिला है जो हरियाणा राज्य के लिए राहत भरी ख़बर है.
नहीं मिला कोरोना का नया वैरिएंट :आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा में JN.1 के 10 मरीज होने की अफवाह भी फैली हुई थी जिसे हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने गलत बताया था. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में सेवारत डॉक्टर डोली के मुताबिक प्रदेश में एक भी मरीज में कोरोना का नया वैरिएंट नहीं मिला है. सभी जिलों से स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है. प्रदेश के सभी जिला अस्पताल भी रोजाना स्वास्थ्य विभाग को अपडेट देते हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. CMO और बाकी डॉक्टर आवश्यक दिशा-निर्देशों के मुताबिक काम कर रहे हैं. वहीं प्रदेश के सभी जिलों के दूर-दराज गांवों से मरीजों के सैंपल लाने के लिए मोबाइल एंबुलेंस अपना काम कर रही है और सैंपल जुटा रही है.
सर्दी में रखें खास ख्याल :भले ही कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने हरियाणा में अभी दस्तक ना दी हो लेकिन आपको इस नए वैरिएंट से बचने के लिए खास सावधानियां रखने की जरूरत है. आपको बता दें कि सर्दी के इस मौसम में खांसी, जुकाम जैसे संक्रमण का खतरा बना रहता है और ऐसे में खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखें. भीड़ वाली जगहों, बंद और दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की भी सलाह भी डॉक्टरों ने दी है.