हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रविवार को फिर मिले 2 हजार से ज्यादा कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 25 की मौत - gurugram corona update

रविवार को हरियाणा में एक दिन में रिकॉर्ड 2277 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 76,549 हो गई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के 15,692 एक्टिव केस हो गए हैं.

haryana coronavirus case update 6 september
हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 2277 कोरोना पॉजिटिव केस, रविवार को 24 घंटे में 25 की हुई मौत

By

Published : Sep 6, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 6:13 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां शनिवार को प्रदेश में 2289 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2277 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि रविवार को 1471 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा रविवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है.

अब तक प्रदेश में 76,549 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2277 मरीज रविवार को मिले. रविवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 306, फरीदाबाद में 276, करनाल में 246, कुरुक्षेत्र में 230, अंबाला में 190, पंचकूला से 137 और हिसार में 120 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 15692 एक्टिव केस हो गए हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

रविवार को प्रदेश में 1471 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60,051 हो गई है. रविवार को ठीक होने वाले मरीजों में 182 फरीदाबाद, 140 गुरुग्राम, 144 हिसार, 68 सोनीपत, 102 अंबाला और 131 करनाल से हैं. रविवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 78.45 प्रतिशत रहा.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन.

अब तक 806 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 806 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 25 मरीजों की मौत हुई. रविवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद, 1 रेवाड़ी, 2 अंबाला, 2 रोहतक, 2 पानीपत, 3 कुरुक्षेत्र, 2 कैथल से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 570 पुरुष और 236 महिलाएं शामिल हैं.

करीब 255 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 218 ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 वेंटिलेटर पर हैं. बता दें कि, प्रदेश में अब तक 12 लाख 94 हजार 598 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 12 लाख 11 हजार 295 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 754 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 33 दिन हो गया है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए बने हेल्प सेंटर की हर तरफ हो रही तारीफ

Last Updated : Sep 7, 2020, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details