चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से ही हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को प्रदेश में जहां 480 नए मामले सामने आए. वहीं रविवार को हरियाणा में 412 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है.
412 नए मामलों के आने से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,635 हो गया है. इसी के साथ अब हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4918 हो गई है. बता दें कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले 10 दिन में डबल हो रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 52.25% है.
हरियाणा में कोरोना से 160 मरीजों की मौत
रविवार को हरियाणा में कोरोना के कारण 11 मरीजों ने दम तोड़ा. जिसके बाद अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 160 पहुंच गया है. हरियाणा में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की मौत ज्यादा हुई हैं. अब तक 109 पुरुष कोरोना के सामने दम तोड़ चुके हैं, तो वहीं 51 महिलाओं की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है.