हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रविवार को हरियाणा में मिले 92 नए कोरोना संक्रमित, 110 हुए डिस्चार्ज - haryana covid 19 case

रविवार को हरियाणा में 92 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के 1,115 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट भी बेहतर हो रहा है. रविवार को हरियाणा का रिकवरी रेट 98.46 फीसदी पहुंच चुका है.

haryana coronavirus case latest update
haryana coronavirus case latest update

By

Published : Jan 31, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 10:46 PM IST

चंडीगढ़:रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.46 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन

रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले हैं. वहीं फरीदाबाद से 7, करनाल से 7, रोहतक से 4, यमुनानगर से 13, पंचकूला से 8, अंबाला से 3 और कुरुक्षेत्र से 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,115 हो गई है. वहीं रेवाड़ी, भिवानी, पलवल, नूंह और चरखी दादरी से एक भी मामला सामने नहीं आया.

ये भी पढे़ं-हरियाणा के इन 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, अब 14 जिलों में है रोक

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को सूबे में 110 मरीज ठीक हुए. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.46 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.

हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन

ठीक होने वाले मरीजों में गुरुग्राम से 24, फरीदाबाद से 15, करनाल से 11, यमुनानगर से 10, पंचकूला से 5 और अंबाला से 10 हैं. हरियाणा में अब तक 3,018 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं रविवार को हरियाणा में कोरोना के कारण 1 व्यक्ति की मौत हुई.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 51,72,330 लोगों के सैंपल लिए हैं. जिनमें से 49,01,083 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 3,350 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय 118 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD

Last Updated : Jan 31, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details