चंडीगढ़: देश में तेजी से वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. हरियाणा में भी सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाई जा सके. अगर हरियाणा की बात की जाए तो यहां अब तक कुल 9879280 लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine Vaccination Haryana) लग चुकी है. जबकि हरियाणा की कुल जनसंख्या 2.54 करोड़ है, जिनमें से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को अभी वैक्सीन लगाई जा रही है.
अगर जिलेवार बात करें तो वैक्सीनेशन में सबसे आगे गुरुग्राम है जहां 1563816 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नूंह जिले में हुआ है. जहां अब तक कुल 122588 लोगों को ही वैक्सीन लगी है. यमुनानगर, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी ऐसे जिले हैं जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी कम है. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यमुनानगर में वैक्सीनेश हुई ही नहीं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी वजह नहीं बताई है.