चंडीगढ़: देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कोरोना के 318 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले एक हजार के पार हो गए हैं. वहीं, आज कोरोना से गुरुग्राम में एक मरीज की मौत हो गई है. गुरुग्राम में आद 179 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटे में 5760 सैंपल लिए गए थे. आज 318 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में 1109 कोरोना एक्टिव केस है. अभी तक प्रदेश में 10,58,913 सैंपल लिए गए हैं. वहीं, 10,47,064 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से 10,717 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.39 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.88 फीसदी है. प्रदेश में मृत्यु दर 1.01 फीसदी है.