हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सोमवार को मिले 142 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस पहुंचे 3081 - हरियाणा कोरोना एक्टिव मरीज

सोमवार को 142 नए केस मिलने के बाद हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3081 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा कोरोना मरीज 89 गुरुग्राम से सामने आए हैं.

haryana corona update 9 june
हरियाणा में मिले 142 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 8, 2020, 2:13 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को प्रदेश में दोपहर तक 142 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4590 हो गई है.

142 नए केस मिलने के बाद हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3081 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा कोरोना मरीज 89 गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 38, सिरसा और पलवल से 3, हिसार से 2, झज्जर, अंबाला, पंचकूला और पानीपत से 1-1 मरीज मिले हैं. वहीं आज 5 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.

हरियाणा में सोमवार को मिले 142 नए कोरोना मरीज

जिन मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी मिली है, उनमें से 2 नूंह और 3 सिरसा के रहने वाले हैं. अगर बात हरियाणा में कोरोना से हुई मौत की करें तो प्रदेश में अब तक कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा में मिले 142 नए कोरोना मरीज

ये भी पढ़िए:धार्मिक पूजा स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

गौरतबल है कि आज से हरियाणा सहित पूरे देश में धार्किम स्थल और मॉल खोल दिए गए हैं. जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का खतरा बना हुआ है. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोड़कर 8 जून, 2020 से पूरे राज्य में एक विनियमित और प्रतिबंधित तरीके से धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों तथा शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है.

इन दो जिलों में पिछले दस दिनों से बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए ये गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी. इसके अलावा, राज्य भर में सामान्य निवारक उपायों के साथ होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को फिर से खोला जाएगा. इन सभी के लिए समय सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे के बीच रहेगा. ताकि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात के कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details