हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुधवार को हरियाणा में मिले 2366 नए कोरोना केस, 219 मरीजों की हालत गंभीर

बुधवार को प्रदेश से 2366 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 611 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले.

haryana-corona-update-7-april
बुधवार को हरियाणा में मिले 2366 नए कोरोना केस, 219 मरीजों की हालत गंभीर

By

Published : Apr 7, 2021, 10:19 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है. बुधवार को प्रदेश से 2366 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15,237 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 93.94 प्रतिशत हो गया है.

बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 611 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले. करनाल से 222, अंबाला से 129, फरीदाबाद से 280, कुरुक्षेत्र से 166, पंचकूला से 107, रोहतक से 79, जींद से 112 कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां से बुधवार को कोई कोरोना मरीज ना मिला हो.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

ये पढ़ें-डरा रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन राज्यों में लगा 'मिनी लॉकडाउन'

राहत की बात है कि हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1198 मरीज ठीक हुए. सबसे ज्यादा 318 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए. इसके बाद अंबाला में 138, करनाल में 125, पंचकूला में 58, फरीदाबाद में 83 और यमुनानगर में 82 मरीज ठीक हुए. बुधवार को 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई. हरियाणा में अभी तक 3219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग कोरोना की लगातार सैंपलिंग कर रहा है. प्रदेश में अब तक 64,54,835 सैंपल लिए जा चुके हैं. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 3,04,638 है. ये भी बता दें कि हरियाणा में कोरोना के 219 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये पढ़ें-चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू में इन चीजों पर मिलेगी छूट, हो सकता है वीकेंड लॉकडाउन पर विचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details