हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शनिवार को मिले 10491 नए मरीज़, 60 लोगों की मौत, जानिए खाली ऑक्सीजन बेड की जानकारी - हरियाणा कोरोना एक्टिव केस

शनिवार को हरियाणा में 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69,384 हो गई है.

haryana corona update
हरियाणा में हर मिनट 7 लोग हो रहे कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 24, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 7:07 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश से 10,491 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा से 11,854 नए कोरोना मरीज मिले थे. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69,384 हो गई है.

शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3,136 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1,530, सोनीपत से 802, हिसार से 857, करनाल से 578 और पंचकूला से 252 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

हरियाणा में हर मिनट 7 लोग हो रहे कोरोना संक्रमित

शनिवार को कोरोना से 60 मौतें

शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 60 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 8 मौतें गुरुग्राम और 7 मौतें फरीदाबाद में हुई हैं.

हर दो घंटे में 5 लोगों की मौत

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं, ICU बेड भी एक ही बचा

वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो शनिवार को हरियाणा में 5,104 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 934 मरीज अकेले फरीदाबाद से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 842 कोरोना मरीज गुरुग्राम से, 583 मरीज सोनीपत से और 319 मरीज करनाल में ठीक हुए हैं.

यहां जानिए प्रदेश में कितने ऑक्सीजन बेड हैं खाली

रिकवरी रेट भी घटा

हरियाणा में अबतक 7117264 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि शनिवार को 49069 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 82.32 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,995 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details