चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार (haryana corona update) कम हो रही है, लेकिन गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को हरियाणा से थोड़े ज्यादा नए केस सामने आए हैं. गुरुवार को जहां 25 नए केस सामने आए थे. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को प्रदेशभर से 39 नए मरीजों (Corona Active Case Haryana) की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या Haryana Corona Active Case) भी 763 हो गई है.
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 9 केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा करनाल से 8 मरीज और पलवल से 4 नए मरीज मरीज मिले हैं. इसके अलावा 6 ऐसे जिले भी हैं. जहां से एक भी नया केस सामने नहीं आया है. ये जिले चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और अंबाला हैं.
हरियाणा से मिले 39 भी कम नए केस ये भी पढ़िए:क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकती है फ्लू वैक्सीन? एक्सपर्ट से जानें हर सवाल का जवाब
अगर बात गुरुग्राम की करें तो साइबर सिटी से सिर्फ 9 नए मरीज ही सामने आए हैं. इसके साथ ही गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 हो गई है. ये भी बता दें कि हरियाणा में ऐसे 7 जिले हैं जो जल्द ही कोरोना फ्री हो सकते हैं. ये जिले सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, पलवल और नूंह हैं. शुक्रवार को 38 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
जानें हरियाणा में कितने लोगों को लगी वैक्सीन ये भी पढ़िए:कोरोना काल में भी PGI में नहीं रुका अंगदान, इस साल 100 लोगों को मिला जीवनदान
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है, जबकि गुरुवार को 2 कोरोना मरीजों की ही मौत हुई थी. अबतक हरियाणा में 9,616 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. हरियाणा में अब तक 1,06,78,504 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.65 फीसदी है.