हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पॉजिटिव खबर: शुक्रवार को हरियाणा में मिले 5,643 नए केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा - फरीदाबाद कोरोना एक्टिव केस

हरियाणा में अब कोरोना के मामले घटने लगे हैं. शुक्रवार को प्रदेश से 5,643 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट भी बढ़कर 91.53 फीसदी हो गया है.

haryana corona update
पॉजिटिव खबर: शुक्रवार को हरियाणा में मिले 5,643 नए केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा

By

Published : May 21, 2021, 10:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस काफी कम हो रहे हैं. तेज गति से संक्रमण दर कम हो रही है और रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना के 5,643 नए पॉजिटिव केस मिले. राहत की बात ये रही कि 13,486 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.

सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 62,352 से घटकर 54,397 रह गई है. अब अगर कुछ मुख्य जिलों की बात करें, तो शुक्रवार को गुरुग्राम में कोरोना के 623 केस मिले. हिसार में 464, सोनीपत में 299, फरीदाबाद में 242, भिवानी में 368, महेंद्रगढ़ में 142 और करनाल में 248 संक्रमितों की पुष्टि हुई.

शुक्रवार को हरियाणा से मिले 5,643 केस

शुक्रवार को प्रदेशभर में कोरोना से 112 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा. सबसे ज्यादा 9 मौतें सिरसा में हुई हैं. इसके अलावा 8 मौतें जींद, 7-7 मौतें गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक में हुई हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना से 7,317 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा में घट रहा कोरोना संक्रमण!

ये भी पढ़िए:कोरोना की दूसरी लहर में 'रिवर्स' हुई जिंदगी, भूखे मरने की कगार पर कुली, वेंडर और रिक्शा चालक

हरियाणा में अब तक 85,85262 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 90.38 फीसदी से बढ़कर 91.53 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,274 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details