चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8946 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4718 हो गई है.
हरियाणा में एक्टिव केस पहुंचे 4718 वीरवार दोपहर तक सामने आए 114 नए कोरोना मरीजों में से सबसे ज्यादा 72 गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा 24 मरीज भिवानी से, 9 मरीज यमुनानगर, 3 मरीज पंचकूला और 2 मरीज पानीपत से सामनए आए हैं. वहीं 146 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं.
हरियाणा में आज ठीक हुए 146 कोरोना मरीज ठीक हुए मरीजों में सबसे ज्यादा 114 मरीज गुरुग्राम से हैं. वहीं 18 पलवल, 7 पानीपत, 4 सोनीपत और 3 सिरसा के मरीज हैं. अगर बात गुरुग्राम की करें तो ठीक हुए मरीज और सामने आए नए मरीजों के बाद गुरुग्राम में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3934 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1819 हो गई है. अबतक गुरुग्राम में 2054 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़िए:सामान्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड, सांपों का रहता है डर
प्रदेश में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 85 हजार 95 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 6 हजार 211 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 44.75% से बढ़कर 45.81% हो गया है. जबकि कोरोना पॉजिटिव रेट 4.61% हो गया है.