चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफ हो रहा है. बुधवार को मिले 1106 नए कोरोना मरीजों के बाद गुरुवार को प्रदेश से 1609 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10362 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 95.57 प्रतिशत से घटकर 95.37 प्रतिशत हो गया है.
गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 381 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले हैं. करनाल में 214, पंचकूला में 159, अंबाला में 121, फरीदाबाद में 108, यमुनानगर में 83 और कुरुक्षेत्र से 81 कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में सिर्फ नूंह ही एक मात्र ऐसा जिला है, जहां से गुरुवार को एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़िए:पंचकूला में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, मिले 295 नए मरीज