हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 136 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 99 जमाती शामिल

प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है. आज कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. एक कैथल से और दो पंचकूला से कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं.

haryana-corona-positive-update
कैथल में 9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला

By

Published : Apr 8, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:28 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है, जबकि प्रदेश में 136 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. वहीं हरियाणा में अबतक कुल 18 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.

पंचकूला से दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. दोनों युवक जमाती हैं और निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे.

जिला कुल मामले अभी संक्रमित अब तक ठीक हुए मौत संक्रमित जमाती
पलवल 28 27 01 0 26
फरीदाबाद 28 26 2 0 18
गुरुग्राम 32 23 9 0 14
भिवानी 2 2 0 0 2
चरखी दादरी 1 1 0 0 1
कैथल 2 2 0 0 1
पानीपत 4 0 4 0 0
अंबाला 3 3 0 0 0
नूंह 38 38 0 0 35
हिसार 1 0 1 0 0
रोहतक 1 0 1 1 0
करनाल 5 4 0 1 0
पंचकूला 4 4 0 0 0
सिरसा 3 3 0 0 0
सोनीपत 2 1 1 0 0
फतेहाबाद 1 1 0 0 0
कुल 156 136 18 2 99

वही कैथल में अब मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 2 हो गई है. अब 9 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है. ये बच्चा जिस मदरसे में पढ़ता है, उसकी दीवार इससे पहले मिले कोरोना मरीज के घर से लगती है. बच्चे को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती किया गया है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details