हरियाणा में 122 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 86 जमाती शामिल
प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 122 हो गई है. आज प्रदेश से 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है.
हरियाणा में 122 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 86 जमाती शामिल
By
Published : Apr 7, 2020, 7:44 PM IST
|
Updated : Apr 8, 2020, 2:38 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है, जबकि प्रदेश में 122 एक्टिव केस हैं. बसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. वहीं हरियाणा में अबतक कुल 17 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
नूंह में कोरोना का कहर!
नूंह में लागातर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आज नूंह से एक कोरोना का मरीज सामने आया है. अब जिले में कुल कोरोना के मरीज 38 हो गए हैं.
जिला
कुल मामले
अभी संक्रमित
अब तक ठीक हुए
मौत
संक्रमित जमाती
पलवल
28
27
1
0
26
फरीदाबाद
28
26
2
0
18
गुरुग्राम
20
11
9
0
3
भिवानी
2
2
0
0
2
चरखी दादरी
1
1
0
0
1
कैथल
1
1
0
0
1
पानीपत
4
1
3
0
0
अंबाला
3
3
0
0
0
नूंह
38
38
0
0
35
हिसार
1
0
1
0
0
रोहतक
1
0
1
1
0
करनाल
5
4
0
1
0
पंचकूला
2
2
0
0
0
सिरसा
3
3
0
0
0
सोनीपत
2
1
1
0
0
फतेहाबाद
1
1
0
0
0
कुल
141
122
17
2
86
आज हरियाणा से 12 नए मामले सामने आए हैं. हररियाणा में कुल 141 में 17 मरीज ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं. वहीं 122 अब भी एक्टिव हैं. इन 122 में से 86 जमाती हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.