हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा तक पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस: किरण चौधरी - कांग्रेस पैदल मार्च कृषि कानून विरोध

किरण चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में पैदल मार्च निकालेगी. उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार किसानों से जुड़े मुद्दों से भाग रही है, लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

kiran chaudhary said congress will do protest against agricultural laws in front of haryana vidhansabha
कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा तक पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस: किरण चौधरी

By

Published : Nov 5, 2020, 6:25 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरु होने से पहले ईटीवी भारत ने कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने खास बातचीत की. इस दौरान किरण चौधरी ने बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा.

किरण चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के दूसरे सत्र की शुरआत से पहले ही कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में पैदल मार्च निकालेगी. वहीं विधायक दल की बैठक के बारे में जनकारी देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि सत्र की अवधि छोटी है और इस में हरियाणा की जनता के हित के सभी मुद्दे उठाए नहीं जा सकेंगे.

कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा तक पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस: किरण चौधरी

किसानों से जुड़े मुद्दों से भाग रही है बीजेपी: किरण चौधरी

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बीजेपी पर मनमानी करने के आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से लाए गए सभी प्राइवेट मेंबर बिलों को स्वीकार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार किसानों से जुड़े मुद्दों से भाग रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान आज परेशान है और किसानों की हर लड़ाई में कांग्रेस उनका साथ देगी. किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश का किसान अपने आपको अकेला न समझे, कांग्रेस का हर नेता उनके साथ है.

ये भी पढ़िए:2 दिन रहेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने जताई नाराजगी

वहीं कांग्रेस नेत्री ने सोनीपत में जहरीली शराब से हुई मौतों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे पास भी ये विभाग रहा है और इस तरह की अव्यवस्था और अनदेखी कभी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया ने अपना कब्जा किया हुआ है और सरकार मूक दर्शक बन कर देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में कभी भी एसा मामला सामने नहीं आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details