हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन रद्द, कुमारी सैलजा ने दी जानकारी - kumari selja comments on aayodhya verdict

अयोध्या मामले के फैसले को लेकर लगी धारा 144 के मद्देनजर हरियाणा कांग्रेस ने अपना आंदोलन रद्द कर दिया है. अगली तारीख आने पर ये आंदोलन किया जाएगा.

haryana congress protest canceled

By

Published : Nov 10, 2019, 8:06 AM IST

चंडीगढ़: लंबे समय से अयोध्या विवाद के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा दिया है. अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. इसके कारण कांग्रेस मनोहर लाल सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को रद्द कर दिया है.

कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस प्रदेश कुमारी सैलजा ने प्रदर्शन रद्द होने की जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि "हरियाणा के विभिन्न भागों में लगी धारा 144 के मद्देनजर हरियाणा कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में 7 से 14 नवम्बर तक चलाया जा रहा आंदोलन अगले निर्देश तक स्थगित कर दिया गया है. आंदोलन की नई तारीखों के बारे में सूचित कर दिया जाएगा"

इन जिलों में होने थे प्रद्शन
कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था में मंदी, महंगाई, बेराजगारी, कृषि संकट और व्यापार की तालाबंदी को लेकर प्रदेशभर में धरना प्रदर्शनों की रूपरेखा तय की थी. ये प्रदर्शन 10 नवंबर को कैथल और 11 नवंबर को को अंबाला, जींद, हिसार और फरीदाबाद और 12 नवंबर को झज्जर में होने थे. इन आंदोलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता भाग लेने वाले थे.

ये भी पढ़ें:-भारत में बाबर ने यहां बनाई थी सबसे पहले मस्जिद, आज गुमनामी में बर्बाद हो रही है!

प्रदर्शन का नेतृत्व
13 नवंबर को भिवानी, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और 14 नवंबर को चरखी दादरी, रोहतक और पलवल में प्रदर्शन करने की तैयारी थी. इन सभी प्रदर्शनों को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष कु. सैलजा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details