चंडीगढ़: हरियाणा सरकार कैग की रिपोर्ट आने के बाद घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस ने इस मामले में सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने इसमें बड़े नेताओं समेत अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जाहिर की है. चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले में हाइकोर्ट में जांच की मांग की है.
'HC के सीटिंग जज से जांच करवाई जाए'
हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीबीआई जांच की मांग के बयान पर सुरजेवाला ने कहा इसको लेकर समीक्षा की है. जिसके बाद हमने हाइकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की मांग रख रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा जांच ब्यूरो धीरे-धीरे मोदी जी की हाथ की कठपुतली बन गई है. प्रदेश अध्यक्ष और हमने फैसला लिया है कि सीटिंग जज अगर जांच करेगा तो सच्चाई सामने आएगी.
'खट्टर सरकार में खुली लूट हुई है'
सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि इसमे कई तथ्य सामने नहीं आये और ये 5 हजार करोड़ से ज्यादा का खनन घोटाला है. सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार में खुली लूट और छूट मिल रही है ऐसा नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से संभव नहीं है. वहीं कुमारी सैलजा ने भी स्पष्ठ कर दिया है कि उनके पास कोर्ट समेत दूसरे रास्ते भी खुले है. यानी खनन लूट पर कांग्रेस आने वाले समय मे भाजपा को घेरती नजर आएगी.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सुरजेवाला ने दुष्यंत पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो हरियाणा के उद्धव बनना चाहते है. मगर ये बता दें कि बुजुर्गों को 5100 रुपये पेंशन कब देंगे. हरियाणा में सीएजी की रिपोर्ट के बाद विपक्ष के हाथ सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. विपक्ष खनन में नदियों का रुख तक मोड़ने और 95 खदानों से खनिज की लूट पर सीटिंग जज से जांच की मांग की है. कांग्रेस ने इस मामले पर सीटिंग जज से जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पर सवाल तो दागे साथ ही मिलीभगत के आरोप लगाए है.
'मैंने राज्यसभा में भी नोटिस दिया है'
प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि 5 साल से भाजपा की सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी पार्टी का स्टैंड रखा. उन्होंने कहा कि किसान समेत अन्य मुद्दों को हरियाणा विधानसभा में उठाया, राज्यसभा में हरियाणा के मुद्दों को उठाना मेरा प्रयास रहता है. राज्यसभा में अवैध खनन के मुद्दे को लेकर नोटिस भी दिया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन तथ्यों के आधार है, सीएजी की रिपोर्ट आई है.
ये भी पढ़ेंः जननायक जनता पार्टी को मिली स्थाई मान्यता, चुनाव आयोग ने जारी किया मान्यता प्रमाण पत्र