चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में हर रोज एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. क्या आम आदमी और क्या राजनेता हर कोई इस संक्रमण की जद में आ रहा है.
बीते सोमवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी खुद को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन किया है.
सैलजा ट्वीट करके ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि नमस्कार साथियों, कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से एहतियात के तौर पर मैंने कल रात से खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. अगले एक सप्ताह तक मैं क्वारंटाइन रहूंगी. कृपया आप भी एहतियात बरतें व सुरक्षित रहें.
कई विधायक, सांसद कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत 8 विधायक पहले ही कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके अलावा कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी और करनाल से सांसद संजय भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव हैं. इनके बाद अब फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को लगातार छठे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. बुधवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1397 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं अब तक प्रदेश में 58,005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,758 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47,613 हो गई है और कोरोना से अब तक 634 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी