हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक, महंगाई हटाओ रैली को लेकर हुई चर्चा - महंगाई हटाओ रैली कांग्रेस

कांग्रेस द्वारा 12 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ रैली' को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने द्वारा दिल्ली में बैठक (haryana congress meeting) की गई. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे.

haryana congress meeting
haryana congress meeting

By

Published : Nov 27, 2021, 9:23 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: कांग्रेस द्वारा 12 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ रैली' को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) ने दिल्ली में हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक (haryana congress meeting) की. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में रैली की सफलता के लिए सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) और कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) भी पहुंचे.

बैठक की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल के साथ प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और विधायक दल के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने की. बैठक में हरियाणा कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधायक भी मौजूद थे. महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर को दिल्ली में एक बड़ी रैली करने का फैसला किया है. इस रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-किसानों का संसद ट्रैक्टर मार्च स्थगित, संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में फैसला

विवेक बंसल ने बैठक के बाद बताया कि इस बैठक में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा, दोनों को इस रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक समर्थकों के भाग लेने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि समर्थकों की अधिक भागीदारी कराने के लिए नेताओं पर कोई दबाव नहीं डाला गया है. हमने खुद एक लक्ष्य तय किया है. मुझे उम्मीद है कि हरियाणा से बड़ी संख्या में जनसमूह वहां मौजूद रहेगा. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने 60 हजार समर्थकों को लाने का लक्ष्य रखा है. हरियाणा के अलावा दिल्ली व अन्य पड़ोसी राज्य जैसे पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से भी लोग इस रैली में भाग लेने वाले हैं.

सैलजा ने इस दौरान एमएसपी पर कानून बनाने की किसानों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में है. वहीं कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद भी किसानों द्वारा अपने आंदोलन को खत्म न करने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि इस सरकार को यह सोचने की जरूरत है कि किसानों और सरकार के बीच विश्वास की इतनी कमी क्यों है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details