चंडीगढ़:हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर लगातार जारी है. प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां रैलियों पर भी जोर दे रही है. ऐसे में कांग्रेस 10 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में बैठक करने जा रही है. दरअसल, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष 'घर-घर कांग्रेस' अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक में कांग्रेस चर्चा करेगी. बैठक में प्रभारी दीपक बाबरिया और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी शिरकत करेंगे.
भले ही विपक्ष घर-घर कांग्रेस अभियान के लिए बैठक कर रहा हो. लेकिन पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती आपसी गुटबाजी है. क्योंकि एसकेआर गुट के रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी लगातार हुड्डा खेमे को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. ऐसे में कल की बैठक में ये नेता शामिल होंगे ये देखना भी दिलचस्प रहने वाला है.
पार्टी की चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में कुमारी सैलजा अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते पहले ही किनारा कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड कि दिल्ली में 17 और 18 को बैठक कर रही हैं. इसकी जानकारी उन्होंने प्रदेश प्रभारी को दे दी है. लेकिन इस सबके बीच बड़ी बात यह है कि 17 जनवरी से हिसार से कुमारी सैलजा अपनी कांग्रेस संदेश यात्रा सभी लोकसभा क्षेत्रों में शुरू कर रही है. जिसमें रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी भी मौजूद रहेंगे. जबकि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा था कि कुमारी सैलजा ने इसके लिए अप्रूवल नहीं ली है.