हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में हुई कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक, 25 तक मांगे सुझाव 27 को अगली बैठक - मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी

चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर दिल्ली में कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई.

haryana congress manifesto meeting

By

Published : Sep 21, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 6:37 PM IST

नई दिल्ली/नूंह/चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. भारतीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं.

दिल्ली में हुई कांग्रेस मेनिफेस्टो की बैठक
हरियाणा कांग्रेस चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी ने की. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मेनिफेस्टो कमेटी संयोजक आफताब अहमद सहित कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे. बैठक में मेनिफेस्टो पर चर्चा हुई.

दिल्ली में कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक, देखें वीडियो

'लोगों को ध्यान में रखकर तैयार होगा मेनिफेस्टो'

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी ने कहा कि हम अपने मेनिफेस्टों वो सारी बातें लेकर आ रहे हैं जो जन सुविधा के लिए होंगी. बीजेपी सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है लेकिन प्रदेश में बेटियां 300 किलोमीटर दूर परीक्षा देने के लिए जाती हैं.

मेनिफेस्टो में होगा सभी वर्गों का ध्यान

वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया मेनिफेस्टो लेकर आएंगी, जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:-कांग्रेस नेता राजेश जून बोले, नहीं मिलेगा टिकट तो निर्दलीय लड़ूंगा चुनाव

27 को होगी अगली बैठक

साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मेनिफेस्टो में किसान, बेरोजगार, महिला, बच्चे सभी को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. कांग्रेस के समय में जो सुविधाएं थी वो भी आज के समय में सरकार नहीं दे रही है. 25 तारीख तक लोगों और कार्यकर्ताओं से सुक्षाव मांगे हैं. अगली बैठक 27 को होगी.

Last Updated : Sep 22, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details