हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में किसानों की मांगों और उनके मुद्दों को आगे बढ़ाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा ताकि सरकार पर किसानों की मांगे मानने के लिए दबाव बनाया जा सके

bs hooda Congress Legislature Party meeting
bs hooda Congress Legislature Party meeting

By

Published : Jan 31, 2021, 5:40 PM IST

चंडीगढ़:पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 3 फरवरी को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में किसान आंदोलन, अविश्वास प्रस्ताव और प्रदेश के ताजा हालातों पर चर्चा की जाएगी. विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायक सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर अहम रणनीति बनाएंगे.

इसके अलावा प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालातों, आने वाले विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी बैठक में मंथन होगा. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि किसान आंदोलन बहुत ही व्यापक रूप ले चुका है. ये अब जन-जन का आंदोलन बन चुका है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा किए: कुमारी सैलजा

आज की तारीख में दिल्ली से लेकर प्रदेश के हर गांव, शहर, गली, चौक चौराहे में सिर्फ इसी आंदोलन की चर्चा है. जनता का बीजेपी-जेजेपी सरकार से मोह भंग हो चुका है. ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस की तरफ से लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.

अविश्वास प्रस्ताव के जरिए जनता को पता चल जाएगा कि कौन-सा विधायक आज सरकार के पक्ष में खड़ा है और कौन-सा विधायक किसानों के साथ है. विधायक दल की बैठक में किसानों की मांगों और उनके मुद्दों को आगे बढ़ाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा ताकि सरकार पर किसानों की मांगें मानने के लिए दबाव बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें-चालू वित्त वर्ष में हरियाणा ने अर्जित किया 35 हजार करोड़ रुपये का राजस्व: दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details