चंडीगढ़:पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 3 फरवरी को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में किसान आंदोलन, अविश्वास प्रस्ताव और प्रदेश के ताजा हालातों पर चर्चा की जाएगी. विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायक सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर अहम रणनीति बनाएंगे.
इसके अलावा प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालातों, आने वाले विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी बैठक में मंथन होगा. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि किसान आंदोलन बहुत ही व्यापक रूप ले चुका है. ये अब जन-जन का आंदोलन बन चुका है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा किए: कुमारी सैलजा