चंडीगढ़/नई दिल्ली:हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी विवेक बंसल ने अपने बयान में कहा कि हरियाणा में हम विपक्ष में हैं और विपक्ष को सड़कों पर उतरना होता है. उन्होंने कहा कि हमें सरकार के विकल्प के तौर पर सामने आना है.
हरियाणा कांग्रेस नवनियुक्त प्रभारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामियां और सरकार की असफलताओं को जनता के बीच में लेकर जाना हमारी प्राथमिकता रहेगी और सरकार के विकल्प के तौर पर हम क्या दे सकते हैं, ये सब हमारी प्राथमिकता रहेगी.
'कांग्रेस में गुटबाजी है, लेकिन...'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को ब्लॉक स्तर तक सशक्त और मजबूत करना है और संघर्षशील लोगों को आगे लाना है. कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी को लेके विवेक बंसल ने कहा कि जो मजबूत पार्टी होती है, जो वाइब्रेंट पार्टी होती है, उस पार्टी में गुटबाजी होती है, लेकिन ये सुनिश्चित करना होगा कि गुटबाजी से पार्टी को चोट ना पहुंचे और गुटबाजी से पार्टी को नुकसान ना हो.
'गुटबाजी होना गलत बात नहीं, लेकिन उससे पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए' ये भी पढे़ं-किसानों को गुलाम बनाना चाहती है सरकार : रणदीप सुरजेवाला
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 17 राज्यों के प्रभारी और नौ नए महासचिव नियुक्त किए हैं. इसी कड़ी में विवेक बंसल हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी बने हैं. वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटका का महासचिव बनाया है. बता दें कि रणदीप हुड्डा पहले भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल थे. वहीं स्पेशल इनवाईटी के रूप में दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई का नाम भी शामिल है.