चंडीगढ़/नई दिल्ली:हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. विवेक बंसल का ये दौरान 19 जनवरी से 21 जनवरी तक रहेगा. इस दौरान विवेक बंसल अलग-अलग जिलों में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि उनका ये दौरान पार्टी के ढांचे को मजबूत करने के लिए होगा.
विवेक बंसल का हरियाणा दौरा
19 जनवरी को सुबह 11.30 बजे विवेक बंसल अग्रवाल भवन सेक्टर-24 (पानीपत) में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. प्रदेश प्रभारी अगले दिन यानी 20 जनवरी को सुबह 9.15 बजे कर्ण लेक (करनाल) में स्थानीय पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.
ये भी पढे़ं-मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर इकट्ठे हुए हजारों किसान, भारी पुलिस बल तैनात
इसी प्रकार अपने दौरे के अंतिम चरण में विवेक बंसल 21 जनवरी को सुबह 10 बजे कुरुक्षेत्र में कांग्रेस भवन पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. तीनों जिलों में बैठकों के बाद विवेक बंसल तुरंत दिल्ली लौट जाएंगे.