चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 का समय जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी दल भी जमीनी स्तर पर अपने आधार को और मजबूत करने में जुट रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस भी लोकसभा चुनावों के लिए मंथन करने के लिए और सक्रिय हो गई है. इसी के लिए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी चार दिन के दौरे पर हरियाणा कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनावों के लिए मंथन करेंगे.
ये भी पढ़ें:विधानसभा सत्र को लेकर 24 अगस्त को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, शिक्षा मंत्री बोले- विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया 23 अगस्त से हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनावों के लिए मंथन करेंगे. दीपक बाबरिया चार दिन अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार और सिरसा लोकसभा सीटों को लेकर चंडीगढ़ में मंथन करेंगे. इस बैठक के लिए इन सभी लोकसभा क्षेत्रों से जुड़े पार्टी नेता और पदाधिकारियों के साथ दीपक बाबरिया लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे. लोकसभा चुनावों में पार्टी किस तरह मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और उसकी क्या रणनीति रहेगी इस पर बैठक में मंथन होगा.
बता दें कि, 25 अगस्त अगस्त से हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक भी चंडीगढ़ में मौजूद रहेंगे. इस वक्त पार्टी के प्रभारी का दौरा होने का मतलब है कि वे सभी पार्टी विधायकों से भी मुलाकात कर सकते हैं और हरियाणा में कांग्रेस की न सिर्फ लोकसभा बल्कि विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियों पर भी बात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में नहीं किरण चौधरी का नाम, दीपेंद्र हुड्डा परमानेंट इन्वाइटी, तो सैलजा और सुरजेवाला मेंबर
दीपक बाबरिया के सामने सबसे बड़ी जो 2 चुनौतियां हैं, उनमें हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी और पार्टी के संगठन का अभी तक ऐलान न हो पाना है. इन्हीं दो मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी के विरोधी दल लगातार इस पर निशाना साधते रहते हैं. ऐसे में क्या वे इस पर भी बात करेंगे और क्या इसका कोई हल निकाल पाएंगे, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा.