चंडीगढ़: हरियाणा सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर बेहद गंभीर है. किसानों के हितों के लिए हर संभव काम कर रही है. हालांकि किसानों के मुद्दों पर राजनीति भी की जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कहते हुए जेजेपी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर की जा रही राजनीति में एक सज्जन हमारे भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा अभी तक हमारे पास नहीं आया है. हम उनका इस्तीफा खोज रहे हैं.
चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार द्वारा किसानों को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसानों को लेकर राजनीति करने वाले लोग राजनीति करते हैं. कुछ दबाव डालने वाले लोग भी दबाव डालते हैं. कई बार सरकार पर तुरंत घोषणा करने के लिए भी दबाव डाला जाता है. सीएम ने कहा कि जब भावांतर भरपाई की जाती है तो घोषणा नहीं की जाती है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में बीजेपी का जेजेपी से गठबंधन जारी है और जारी रहेगा- सीएम मनोहर लाल