चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर लगातार नौकरियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के विजन के मुकाबिक प्रदेश में सरकारी विभागों, निगमों और बोर्डों में जरूरत के जरूरत के मुताबिक मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए नियमित अंतराल पर लोगों को नौकरी दा जा रही है. इसी कड़ी में आझ सीएम मनोहर लाल ने एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य करने के लिए करीब 1087 उम्मीदवारों को जॉब से संबंधित ऑफर भेजे गए हैं.
बता दें कि गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाइन माध्यम से 1087 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर भेजे हैं. जॉब ऑफर लेटर भेजने के बाद सीएम ने नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई भी दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है, इसमें किसी तरह तरह की कोई धांधली नहीं हुई हैं.
बता दें कि 1087 जॉब ऑफर में 382 ड्राइवर, 96 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 92 आयुष योग सहायक, 55 फायरमैन/फायर ड्राइवर, 31 जूनियर इंजीनियर आदि पद शामिल हैं. इस दौरान सीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों/अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को एचकेआरएन के माध्यम से प्राथमिकता देते रोजगार मुहैया कराना है. ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.