चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल (Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal) ने सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को सभी राजमार्गों पर उपयुक्त साइन बोर्ड लगाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां पर यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को चंडीगढ़ में रोड सेफ्टी फंड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक (Road safety fund management committee meeting Chandigarh) भी ली. बैठक के बाद निर्देश देते हुए कहा कि भारी वाहनों का बार-बार लाइन बदलना दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में से एक है.
इसलिए सड़कों पर यात्री और भारी वाहनों के बायें ओर चलने के साइन बोर्ड लगाए जाएं. इस नियम का सख्ती से पालन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी राजमार्गों पर उपयुक्त लाइट, साइन बोर्ड व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना चाहिए. इसके अलावा रिफलेक्टिव टेप व साइन बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि रात के समय ब्लाइंड स्पॉट व क्रासिंग पर दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके.
बैठक में इस वर्ष यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने और यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए लगभग 36 करोड़ रुपये के बजट (Road safety budget Haryana) को मंजूरी प्रदान की गई. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिला सड़क सुरक्षा समितियां को आवंटित बजट का सुनियोजित ढंग से उपयोग सुनिश्चित हो. इसके लिए समितियां उनके द्वारा वर्ष में सड़क सुरक्षा के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का चार्ट तैयार करें.