चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल (Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal) ने संबंधित प्रतिनिधियों व अधिकारियों को प्रदेशभर में कौशल विकास केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आईटीआई प्रशिक्षुओं के संचार कौशल में सुधार के लिए सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी शामिल किया जाना चाहिए और राजकीय आईटीआई में स्टार्टअप इनक्यूबेटर स्थापित करने पर भी विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में आने वाली बाधाओं को दूर करने पर भी जोर दिया.
इसके अलावा, संजीव कौशल ने विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों का मूल्यांकन करने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने प्रतिनिधियों से जेनेरिक वैश्विक आधार से संबंधित भविष्य की कार्य योजना पर काम करने के लिए भी निर्देश दिए. उन्होंने ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के तहत हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अंतर्गत विभिन्न कदम उठाने के निर्देश दिये. बैठक के दौरान प्रदेश में प्रशिक्षण हेतू बुनियादी ढांचा के विकास के लिए सीएसआर सहयोग के संबंध में भी चर्चा की गई, ताकि अधिक से अधिक युवा कौशल विकास कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने कौशल को बढ़ाने के लिए आगे आएं.