चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (Inter-operable Criminal Justice System) को हरियाणा में लागू करने के लिए गठित स्टेट लेवल कमेटी की मंगलवार को दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अधिकारियों को एक ऐसा नवीनतम सिस्टम तैयार करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए, जिसके तहत पुलिस द्वारा एकत्रित किये जा रहे एक जिला का सम्पूर्ण डाटा एक ही जगह एकीकृत हो ताकि किसी भी तरह के डाटा को जल्दी और आसानी से एक्सेस करना संभव हो सके.
प्रथम चरण में किसी एक जिले में पायलट परियोजना के आधार पर इस सिस्टम को लागू किया जाए. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम्स (Crime and Criminals Tracking Network Systems) के तहत हरियाणा पुलिस का देश में प्रथम स्थान होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा भी की. बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, जो आईसीजेएस के स्टेट नोडल अधिकारी भी हैं, अर्शिन्दर सिंह चावला ने बताया कि हरियाणा में न्याय वितरण प्रणाली में अधिक तेजी लाने और पारदर्शी बनाने के लिए लागू इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम आज से लाइव हो गया है और सभी पांच हितधारकों जैसे पुलिस, कोर्ट, अभियोजन, फोरेंसिक और जेल के साथ डाटा सांझा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-गृहमंत्री विज के आदेश पर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: पूरे राज्य में की गई छापेमारी, 100 लोग किए गिरफ्तार