हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ICJS सिस्टम लागू करने के लिए गठित स्टेट लेवल कमेटी के साथ मुख्य सचिव ने की बैठक - क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम्स

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) को हरियाणा में लागू करने के लिए गठित स्टेट लेवल कमेटी की मंगलवार को बैठक ली.

Haryana chief secretary
Haryana chief secretary

By

Published : Dec 14, 2021, 9:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (Inter-operable Criminal Justice System) को हरियाणा में लागू करने के लिए गठित स्टेट लेवल कमेटी की मंगलवार को दूसरी बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अधिकारियों को एक ऐसा नवीनतम सिस्टम तैयार करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए, जिसके तहत पुलिस द्वारा एकत्रित किये जा रहे एक जिला का सम्पूर्ण डाटा एक ही जगह एकीकृत हो ताकि किसी भी तरह के डाटा को जल्दी और आसानी से एक्सेस करना संभव हो सके.

प्रथम चरण में किसी एक जिले में पायलट परियोजना के आधार पर इस सिस्टम को लागू किया जाए. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम्स (Crime and Criminals Tracking Network Systems) के तहत हरियाणा पुलिस का देश में प्रथम स्थान होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा भी की. बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, जो आईसीजेएस के स्टेट नोडल अधिकारी भी हैं, अर्शिन्दर सिंह चावला ने बताया कि हरियाणा में न्याय वितरण प्रणाली में अधिक तेजी लाने और पारदर्शी बनाने के लिए लागू इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम आज से लाइव हो गया है और सभी पांच हितधारकों जैसे पुलिस, कोर्ट, अभियोजन, फोरेंसिक और जेल के साथ डाटा सांझा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री विज के आदेश पर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: पूरे राज्य में की गई छापेमारी, 100 लोग किए गिरफ्तार

इससे क्त्रिमिनल जस्टिस के पांच स्तंभों को आपस में समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी और डेटा की डुप्लीकेसी खत्म हो जाएगी. उन्होंने बताया कि कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को आईसीजेएस के साथ पहले ही एकीकृत किया जा चुका है. राज्य में सीएएस और आईसीजेएस के बीच डाटा साझाकरण सफलतापूर्वक हो रहा है. आईसीजेएस का उपयोग करने के लिए पुलिस स्टेशन स्तर तक पर लॉगिन आईडी प्रदान की गई हैं.

प्रत्येक जिले/इकाई के 2 कुशल अधिकारियों को आईसीजेएस के उपयोग पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. ये अधिकारी अन्य अधिकारियों को अपने-अपने जिलों/इकाइयों में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जेल विभाग द्वारा वर्तमान में उपयोग किये जा रहे सॉफ्टवेयर को आईसीजेएस के साथ एकीकृत किया जा चुका है. इसके अलावा, वर्तमान सॉफ्टवेयर के अलावा नये बनाए गए ई-प्रिजन सॉफ्टवेयर पर माइग्रेट किया जा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details