चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है किनूंह हिंसा मामले की जांच चल रही है. कांग्रेस विधायक मामन खान कहीं चले जाएं अगर जांच में उनका दोष साबित हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि मामन खान ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके हिंसा की जांच और अपनी सुरक्षा की अपील की है. मामन खान को नूंह पुलिस हिंसा मामले में पूछताछ के लिए पहले ही नोटिस दे चुकी है लेकिन वो बीमारी का हवाला देकर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक मामन खान ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, खुद की सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की मांग
मोनू मानेसर को किया गिरफ्तार-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोनू मानेसर को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर पर राजस्थान में मामला दर्ज था. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. मोनू मानेसर ने भी अपने वीडियो में कहा था की अगर मैं दोषी हूं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जाए. मोनू के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें-Manohar Lal on Nuh violence: नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान, कहा- दंगे के पीछे कांग्रेसी विधायकों का हाथ, जांच में होगा दूध का दूध-पानी का पानी
INDIA गठबंधन खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे- इसके साथ ही INDIA गठबंधन को लेकर हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इनेलो के एक साथ आने की चर्चाओं के बीच अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कई तरह की बयानबाजी इनके नेताओं की हो रही है, खिचड़ी पक रही है. लेकिन कोई आधार नहीं है. सीएम ने चुटकी ली और कहा खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे.
वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए हरियाणा तैयार- इन सबके बीच देश में इस वक्त वन नेशन वन इलेक्शन की भी चर्चा चल रही है. इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीजेपी ने भी इसके लिए कमेटी एक गठित की है. सीएम ने कहा कि 18 सिंतम्बर को संसद के विशेष सत्र में सरकार इस पर बिल लेकर आ सकती है. सीएम ने कहा हरियाणा एक साथ चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर फैसला कभी भी हो लेकिन हरियाणा इसके लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-Nuh Violence Update: मामन खान के समर्थन में कांग्रेस, CLP उपनेता आफताब अहमद बोले- नाकामी छुपाने के लिए कार्रवाई कर रही सरकार, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच