चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एचएसवीपी प्राधिकरण की 125वीं बैठक की गई. बैठक में हरियाणा सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए एक नया कदम उठाया है. दरअसल, बैठक में फैसला लिया गया है कि रेहड़ी मार्केट को अब अंत्योदय मार्केट कर दिया जाए. जिससे कि गरीबों को इसका लाभ मिल सके. बता दें कि बैठक के दौरान स्टिल्ट प्लस फोर फ्लोर बिल्डिंग प्लान के लिए एक नई योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए. ये निर्देश हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए गए हैं. ग्रुप हाउसिंग व सेक्टरों में नई योजना तैयार की जाएगी.
बैठक में फरीदाबाद के सेक्टर-18 ए में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से प्राधिकरण की लगभग 4 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनाये जा रहे बहुमंजिला कार पार्किंग और वाणिज्यिक परिसर के निर्माण को भी घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जमीन के बदले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इतनी ही जमीन नगर निगम, फरीदाबाद या फरीदाबाद स्मार्ट सिटी से हस्तांतरित करवाये.