हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सीएम मनोहर लाल का फैसला, रेहड़ी मार्केट की जगह होंगी अंत्योदय मार्केट - Antyodaya Market in haryana

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रेहड़ी लगाने वाले लोगों की मार्केट को अंत्योदय मार्केट के रूप में विकसित किया जाए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी योजना को लेकर निर्देशित कर दिया है.

Antyodaya Market in Karnal
करनाल में रेहड़ी मार्केट

By

Published : Mar 27, 2023, 6:46 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एचएसवीपी प्राधिकरण की 125वीं बैठक की गई. बैठक में हरियाणा सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए एक नया कदम उठाया है. दरअसल, बैठक में फैसला लिया गया है कि रेहड़ी मार्केट को अब अंत्योदय मार्केट कर दिया जाए. जिससे कि गरीबों को इसका लाभ मिल सके. बता दें कि बैठक के दौरान स्टिल्ट प्लस फोर फ्लोर बिल्डिंग प्लान के लिए एक नई योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए. ये निर्देश हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए गए हैं. ग्रुप हाउसिंग व सेक्टरों में नई योजना तैयार की जाएगी.

बैठक में फरीदाबाद के सेक्टर-18 ए में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से प्राधिकरण की लगभग 4 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनाये जा रहे बहुमंजिला कार पार्किंग और वाणिज्यिक परिसर के निर्माण को भी घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जमीन के बदले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इतनी ही जमीन नगर निगम, फरीदाबाद या फरीदाबाद स्मार्ट सिटी से हस्तांतरित करवाये.

बैठक में सेक्टर-9 पंचकूला की रेहड़ी मार्केट में पिछले दिनों आग लगने की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. जिसेक मुताबिक प्राधिकरण द्वारा दुकानदारों को बड़ी राहत देते हुए रेहड़ी मार्केट के स्थान पर अंत्योदय मार्केट का निर्माण किया जा रहा है और 131 दुकानदारों को मालिकाना हक के आवंटन लेटर जारी करने को भी घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा, पंचकूला के सेक्टर, 7, 11 व 17 में भी रेहड़ी मार्केट के स्थान पर अंत्योदय मार्केट के रूप में पक्की दुकानें बनाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने में जुटा प्रशासन, ऑपरेशन आक्रमण 5 के तहत अपराधियों पर शिकंजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन-जिन शहरों में रेहड़ी मार्केट चल रही है, वहां पर पक्की दुकानें बनाई जाएं. प्राधिकरण का गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल में रेहड़ी मार्केट के स्थान पर अंत्योदय मार्केट बनाने का प्रस्ताव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details