चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आम जनता की तकलीफ और अंतिम आदमी की जरूरत पूरी करना ही सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आम जनता को जल्द और सुगम तरीके से सरकारी योजनाएं पहुंच सके इसके लिए सरकार काम कर रही है. पीएम मोदी ने आम जनता की तकलीफ का अनुभव कर समाज के हर व्यक्ति के लिए योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 में मैंने खुद जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किया था.
सीएम ने कहा कि विकसित भारत जन संकल्प और जनसंवाद यात्रा के तहत पूरे हरियाणा में 8300 कार्यक्रम होने हैं. आज तक 5000 कार्यक्रम इस यात्रा के जरिए पूरे हुए हैं. 25 जनवरी तक बाकी बचे 3300 कार्यक्रम पूरे होंगे. आज तक इस कार्यक्रम के जरिए 35 लाख लोग जुड़े हैं. 29 लाख से ज़्यादा लोग विकसित भारत के निर्माण में सहयोग की शपथ ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत कैसे विकसित देशों की श्रेणी में आए. यही इस यात्रा का लक्ष्य है.
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का 7 स्टार विकास यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, सुशासन, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर काम कर रही है. पिछली सरकार के तीन C करप्शन क्राइम और कास्ट बेस पॉलिटिक्स को हमने खत्म किया. 2014 में सरकार बनते ही हमने हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे पर सरकार चलाई. गरीब व्यक्ति और समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.