दिल्ली/चंडीगढ़ः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार से आम बजट की तैयारियों के लिए विभिन्न पक्षों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ प्री बजट बैठक में शामिल हुए. माना जा रहा है कि बैठक के जरिए प्रदेश में बजट राशि को लेकर चर्चा की जाएगी.
सीएम खट्टर करेंगे वित्त मंत्री से मुलाकात
प्री बजट बैठकों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इंडस्ट्री, सर्विस, बिजनेस एग्रीकल्चर, सेक्टर और इकोनॉमिस्ट के साथ बैठकर की. बैठक में उनसे सुझाव मांगे गए. आज तमाम राज्यों के वित्त मंत्रियों से भी सुझाव मांगे गए और राज्यों की बजट से क्या अपेक्षाएं हैं वो भी जाना.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास वित्त विभाग है, वित्त विभाग होने के नाते मुख्यमंत्री भी आज इस बैठक में शामिल हुए. वित्त मंत्री से बैठक के दौरान हरियाणा के बजट को लेकर भी चर्चा की. दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ ये बैठक खत्म हुई.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बढ़ेगा फार्म टूरिज्म! विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की बैठक
प्री बजट बैठक क्यों है अहम
बता दें कि ये प्री बजट बैठकें 23 दिसंबर तक चलेगी. सरकार एक फरवरी को 2020-21 का बजट पेश कर सकती है. इस बार बजट में आर्थिक विकास दर बढ़ाने पर फोकस रहेगा. जीडीपी ग्रोथ सितंबर तिमाही में 4.5% रह गई. ये 6 साल में सबसे कम है. वित्त मंत्री की प्री-बजट बैठकें इसलिए भी अहम होगी कि जीएसटी लागू होने के बाद सरकार विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी.