मनोहर सरकार पर रणदीप सुरजेवाला का वार चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा कराया जा रहा ग्रुप C भर्ती का CET मेंस एग्जाम विवादों में आ गया है. ग्रुप 56 के एग्जाम में एक दिन पहले ग्रुप 57 की परीक्षा के 41 प्रश्न दोहरा दिए गए. जिसपर अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सवाल उठाए हैं. सुरजेवाला ने सवाल दोहराने को पेपर लीक बताया और 50 से अधिक स्पेलिंग मिस्टेक भी गिनवाई हैं. विपक्ष अब इसको लेकर पेपर लीक में प्रयोग होने वाली कट-कॉपी-पेस्ट तकनीक के इस्तेमाल करने की आशंका जताई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ग्रुप 56 व ग्रुप 57 के कुल 12,116 पदों के लिए 6 व 7 अगस्त को हुई पूरी पेपर प्रक्रिया पेपर लीक माफिया की भेंट चढ़ चुकी है. उन्होंने पेपर रद्द करने के साथ-साथ HSSC चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:CET Exam 2023: रणदीप सुरजेवाला ने CET परीक्षा पर उठाए सवाल, बोले- 6 व 7 अगस्त को हुए एग्जाम में 41 सवाल कॉमन, सीएम-डिप्टी सीएम की भूमिका संदिग्ध
'माफियाओं को बचा रही सरकार':सुरजेवाला ने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि परीक्षा में कट-कॉपी पेस्ट का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि 6 अगस्त को ग्रुप 57 का और 7 अगस्त को ग्रुप 56 का पेपर हुआ. जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. लेकिन ग्रुप 56 में ग्रुप 57 के 41 प्रश्न दोहराए गए हैं. यानी 7 अगस्त की परीक्षा में पूछे गए 100 सवालों में से 41 सवाल वही थे जो एक दिन पहले 6 अगस्त को पूछे गए थे. सुरजेवाला का आरोप है कि इसके लिए कट-कॉपी-पेस्ट करके पेपर लीक करने का तरीका अपनाया गया है. सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि खट्टर सरकार लगातार इन माफियाओं को बचा रही है. अब तक 42 एग्जाम में हुए पेपर लीक मामले में सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट ने CET परीक्षा पर लगी रोक हटाई, 7 अगस्त को होगी रद्द हुई परीक्षा, 6 को ग्रुप 57 का एग्जाम, सुनवाई के बाद जारी होंगे परिणाम
सुरजेवाला ने गिनवाई गलतियां: सुरजेवाला ने कहा कि ग्रुप 56 के 7 अगस्त, 2023 (संलग्नक A3) को देखें तो उसमें तो सब कुछ ही घालमेल है. पेपर में 50 से ज़्यादा ग़लतियां हैं. उदाहरण के तौर पर पेपर के प्रश्न नंबर 36 (संलग्नक A3) को देखें तो झज्जर जिले के “जहां आरा बाग” के स्थान पर सवाल में नाम “जहांनारा बाग” छपा है. जब सवाल ही ग़लत है, तो बच्चे जवाब सही कैसे देंगे. इसी प्रकार ग्रुप 56 के पेपर (संलग्नक A3) के सवाल नंबर 87 में हरियाणा के संध्या समाचार पत्र का नाम “नभचोर” छापा गया है, जबकि समाचार पत्र का नाम “नभछोर” है. जब सवाल ही ग़लत है, तो अभ्यर्थी जवाब सही कैसे देंगे?.
परीक्षा की चुनिंदा गलतियों का किया जिक्र: सुरजेवाला ने कहा कि पेपर में भयंकर गलतियां की गई थी लेकिन कुछ चुनिंदा गलतियां बताना चाहता हूं. जिसमें एग्रीकल्चरल को अग्रिकल्चरल, आवंटित को आबंटित लिखा गया है. साईकिल को साइकिल, इंटरनेशनल को इंटरनैशनल, महर्षि को महरिषि, पहाड़ियां को पहाडियां, सोलर सिस्टम को सोलार सिस्टम, उपरोक्त को उपरेक्त, खिलाड़ी का खिलाडी, डॉ. अंबेडकर को डॉ. आंबेडकर, इंश्योरेंस को ईश्यूरेंस लिखा गया है. सुरजेवाला ने कहा कि इसके अलावा और भी बहुत सी गलतियां है.
कांग्रेस की मुख्य मांगें: रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से युवाओं के हित में मांग की है. पहली मांग है कि भर्ती परीक्षा को रद्द करके सभी CET पास 3 लाख 59 हजार युवाओं को अवसर दिया जाए और नए सिरे से दोबारा परीक्षा दिलाई जाए. दूसरी मांग है कि HSSC चेयरमैन समेत सभी सदस्यों को बर्खास्त किया जाए. पेपर लीक करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. तीसरी मांग ये कि सीईटी के सही रिजल्ट को निकालने के बाद ही परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि युवाओं का भविष्य अंधकार में न रहे और उन्हें रोजगार भी मिल सके. चौथी मांग है कि प्रदेश में HPSC व HSSC के चेयरमैन और बाकी सदस्यों की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की जाए.
ये भी पढ़ें:Haryana News: फ्लाइंग किस को लेकर गृहमंत्री अनिल विज का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, बोले- उनके अंदर का इनसान बाहर आ जाता है