हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना: आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं कई अहम फैसले

आज दोपहर 3.30 बजे सीएम आवास पर हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसलें लिए जा सकते हैं.

haryana cabinet meeting
आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं कई अहम फैसलें

By

Published : Apr 30, 2020, 9:40 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक सीएम मनोहर की अध्यक्षता में दोपहर 3.30 बजे आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकती है.

हरियाणा में कोरोना के मामलों में काफी हदतक कमी देखी जा रही थी, लेकिन हाल के कुछ दिनों में जो मामले कोरोना के सामने आए हैं, उन सभी मरीजों के तार दिल्ली से जुड़े हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगते सभी बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है. सीएम मनोहर लाल ने भी जनता को संबोधित करते हुए कह चुके हैं कि हरियाणा में दिल्ली से आने वाले कोराना के संक्रमण को घुसने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:भर्ती रोकने पर सीएम मनोहर लाल का बयान, 'जहां जरूरत वहां होगी नियुक्ति'

हरियाणा में 311 कोरोना संक्रमित

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 311 हो गई है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के सिर्फ तीन नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक-एक मरीज नूंह, सोनीपत और झज्जर के रहने वाले हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 83 हो गई है, जबकि अबतक 225 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details