चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक सीएम मनोहर की अध्यक्षता में दोपहर 3.30 बजे आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकती है.
हरियाणा में कोरोना के मामलों में काफी हदतक कमी देखी जा रही थी, लेकिन हाल के कुछ दिनों में जो मामले कोरोना के सामने आए हैं, उन सभी मरीजों के तार दिल्ली से जुड़े हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगते सभी बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है. सीएम मनोहर लाल ने भी जनता को संबोधित करते हुए कह चुके हैं कि हरियाणा में दिल्ली से आने वाले कोराना के संक्रमण को घुसने नहीं दिया जाएगा.