हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, खोरी गांव में होने वाली तोड़फोड़ पर फैसला संभव - haryana government khori village

हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. माना जा रहा है कि सरकार इस बैठक में फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ को लेकर फैसला संभव है.

haryana cabinet meeting
haryana cabinet meeting

By

Published : Jun 15, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 2:55 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा कैबिनेट की बैठक (haryana cabinet meeting) सचिवालय में खत्म हो गई है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (manohar lal) ने की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. थोड़ी देर में मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.

खोरी गांव पर हो सकता है बड़ा फैसला

फरीदाबाद के खोरी गांव (khori village faridabad) में प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बनाए गए करीब 10 हजार मकानों को तोड़ा जाएगा. ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की जा रही है. इस मुद्दे पर हरियाणा सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

ये भी पढे़ं-मोहलत खत्म, फरीदाबाद के खोरी गांव में आज तोड़े जाएंगे 10 हजार मकान, पुलिस की तैयारियां पूरी!

सूत्रों से पता चला है कि सरकार खोरी गांव मामले में दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी और जांच करवाने का फैसला ले सकती है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि सरकार खोरी गांव में रह रहे लोगों को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

खोरी गांव में क्या हो रहा है?

फरीदाबाद के अरावली क्षेत्र में बसे इस गांव में करीबन 10 हजार मकान हैं. सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने फरीदाबाद प्रशासन को आदेश दिया है कि इन मकानों को यहां से हटाया जाए. पुलिस ने भी तोड़फोड़ की तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना की जाएगी.

ये भी पढे़ं-भूमाफिया-प्रशासन की मिलीभगत से बसते गए लोग, होती रही वसूली! फरीदाबाद के उजड़ते आशियानों की ये है कहानी

खोरी गांव के लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि वो करीबन 20-30 सालों से खोरी गांव में रह रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों और भू-माफिया को एक-एक ईंट लगाने का पैसा दिया है. ऐसे में अब उनके घरों को क्यों तोड़ा जा रहा है. फिलहाल, अब देखना होगा कि हरियाणा सरकार इस पूरे मामले में क्या कदम उठाती है. आज की कैबिनेट बैठक में कोई ना कोई फैसला जरूर लिया जाएगा.

स्कूल और कॉलेज खोलने पर हो सकती है चर्चा

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में आज स्कूल और कॉलेज खोलने (haryana school college reopen) पर भी चर्चा संभव है. दरअसल, सरकार ने स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों को 15 जून तक बढ़ा दिया था. ऐसे में आज स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां खत्म हो रही है. तो संभव है कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों को खोलने पर चर्चा कर सकती है. बता दें, देश में अभी किसी भी राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने पर फैसला नहीं लिया है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details