चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शाम 5 बजे मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी. बैठक में हरियाणा के लोगों को निजी उद्योगों में 75 फीसदी रोजगार देने का अध्यादेश वापस लेने पर मुहर लग सकती है. सरकार ने इससे जुड़ा अध्यादेश राज्यपाल को मंजूरी के लिए भेज दिया था, इसके बाद कानून बनाने का हवाला देकर राज्यपाल से इसे वापस भेजने का आग्रह किया था.
राज्यपाल ने कहा था अध्यादेश मंत्रिमंडल के फैसले से भेजा गया था, इसलिए वापस लेने के लिए भी कैबिनेट की मंजूरी दी जाए. इसके अलावा मंत्रिमंडल में रोहतक में मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट के लिए 55 करोड़ रुपये के कर्ज लेने के लिए प्रदेश सरकार गारंटी देने का फैसला कर सकती है.
मंत्रिमंडल की बैठक में DHBVN को वर्किंग के लिए 700 करोड़ रुपये की गारंटी देने के फैसले पर मुहर लग सकती है. उदय योजना को बिजली वितरण निगमों के परिचालन और वित्तीय बदलाव के एक फैसले पर भी कैबिनेट फैसला कर सकती है.