चंडीगढ़: दो साल से जारी तमाम कयासों के बाद आखिरकार हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार (haryana cabinet expansion) हो गया. इस विस्तार के साथ ही हरियाणा में दो नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके पहले अटकलों पर विराम लगाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ कर दिया था कि कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली मंत्री बनेंगे.
हरियाणा मंत्रिमंडल में इस वक्त दो पद खाली थे जिन पर गठबंधन सरकार जेजेपी और बीजेपी के एक-एक विधायक को मंत्री बनाया जाना था. ऐसे में दोनों दलों की ओर से विधायक काफी लंबे समय से आस लगाए हुए थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार (haryana cabinet expansion) हो और उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिले. हलांकि शुरू से ये भी चर्चा थी कि कुछ मंत्रियों को हटाकर उनकी जगह कुछ नए विधायकों को भी मौका मिल सकता है लेकिन किसी को हटाया नहीं गया है.
कौन हैं विधायक कमल गुप्ता?
डॉक्टर कमल गुप्ता (hisar MLA kamal gupta) हिसार के जाने-माने हार्ट सर्जन रहे हैं. उनका हिसार के मलिक चौक पर स्थित गुप्ता अस्पताल (gupta hospital hisar) भी है. ये अस्पताल वर्तमान में उनकी पत्नी संभालती हैं. कमल गुप्ता का जन्म गुरुग्राम में हुआ था. उनके पिता डाक विभाग में पोस्टमास्टर थे जिस वजह से वह हरियाणा के कई शहरों में रहे हैं. उन्होंने डॉक्टर की डिग्री रोहतक पीजीआई से की और उसके बाद 1996 में हिसार में अपना अस्पताल खोल लिया.
कमल गुप्ता ने अपना पहला चुनाव 1996 में ही लड़ा था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद 2001 में दूसरा चुनाव भी हिसार विधायक सीट के लिए लड़े लेकिन फिर हार गए. कमल गुप्ता पुराने समय से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. साल 2001 के बाद बीजेपी में उन्होंने जिला अध्यक्ष पद का कार्यभार भी संभाला. साल 2014 के चुनाव में पहली बार उन्हें जीत हासिल हुई और कांग्रेस के उम्मीदवार व देश की जानी-मानी उद्योगपति सावित्री जिंदल को हराकर हिसार के विधायक बनेय
उस दौरान कमल गुप्ता को सरकार में सीपीएस का पद दिया गया था लेकिन बाद में हाईकोर्ट के फैसले पर उन्हें इस पद से त्यागपत्र देना पड़ा. साल 2019 के चुनाव में वह फिर से बीजेपी ने कमल गुप्ता को टिकट दिया और वो जीतकर दोबारा विधायक बने.