चंडीगढ़:हरियाणा सरकार के आखिरी विधानसभा सत्र से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में विधासभा सत्र 3 दिन चलने पर मुहर लगी. सरकार का आखिरी सत्र 2 अगस्त, 5 अगस्त और 6 अगस्त तीन दिन चलेगा. इस बार 6 तारीख को सत्र लंबा चल सकता है.
हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक, किरण चौधरी ने खुद को बताया नेता प्रतिपक्ष - हरियाणा सरकार
हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी की बैठक के बाद किरण चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. किरण चौधरी ने कहा कि उनके नाम पर किसी ने मना नहीं किया है. इसलिए वो ही नेता प्रतिपक्ष हैं.
हरियाणा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक (फाइल फोटो)
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर किरण चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. किरण चौधरी ने कहा का कि वो नेता प्रतिपक्ष हैं. उनके नाम पर किसी ने मना नहीं की है.
साथ ही उन्होंने कहा कि सितंबर में आचार संहिता लग रही है, अब नेता प्रतिपक्ष का कोई औचित्य नहीं रह गया है. 5 तारीख को विधानसभा में सभी विधायकों का फोटोशूट होगा और 3 बजे सभी विधायकों को बुलाने का फैसला किया गया है.