हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LIVE: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित - हरियाणा बजट सत्र 2021

haryana budget session 2021 live update
सुबह 10 बजे शुरू होगी बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही

By

Published : Mar 9, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 7:46 PM IST

19:01 March 09

दुष्यंत चौटाला बोले- प्रदेश में 17 हजार करोड़ का निवेश आया, इंडस्ट्री का विश्वास बढ़ा

सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का राज्यपाल अभिभाषण पर संबोधन शुरू

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गीता भुक्कल को लेकर ली चुटकी 

'महिला दिवस पर पूछना चाहता था कि अपनी महिला अध्यक्ष के साथ हैं या सदन के नेता के साथ हैं'

दुष्यंत ने सदन में कहा कि 17 हजार करोड़ का निवेश आया 

हमारी सरकार में इंडस्ट्री का विश्वास बढ़ा है- दुष्यंत चौटाला 

'75 प्रतिशत युवाओं के लिए आरक्षण की बात हो, एमएसएमई के लिए अलग से डायरेक्ट्री बनने की बात हो'

आपके दस साल में गोलियां भी चली और लाठियां भी चली- दुष्यंत

एक जीएम को जला दिया गया था- दुष्यंत चौटाला

'हमारे समय में मारुति और सुजुकी ने प्लांट के लिए जगह मांगी है'

मक्का की 1850 की एमएसपी पर 4085 टन खरीद हुई- दुष्यंत

बाजरा 2150 की एमएसपी पर 6.7 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई- दुष्यंत चौटाला

सूरजमुखी 16200 मीट्रिक टन खरीद एमएसपी पर की गई- दुष्यंत

सरसों की 7.5 मीट्रिक टन खरीद की गई- दुष्यंत चौटाला

'इतिहास में पहली बार होगा कि ज्यों को भी एमएसपी पर खरीदने का काम करेंगे'

17:16 March 09

अगर किसानों को पसंद नहीं है तो तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए- कांग्रेस विधायक मामन खान

  • कांग्रेस विधायक मामन खान कर रहे हैं राज्यपाल अभिभाषाण पर चर्चा
  • मामन खान ने कहा- अगर किसानों को पसंद नहीं है तो तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए
  • ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता मेवात में है, जहां 11 लाख की जनसंख्या है- मामन खान
  • मेवात में पानी नहीं पहुंच पाया है, पीने के पानी की किल्लत है- मामन खान

17:05 March 09

किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर बरसे महम विधायक बलराज कुंडू

  • राज्यपाल के अभिभाषण पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पर संबोधन
  • किसानों की आय दोगुनी करने की बात करता हूं- बलराज कुंडू
  • दिल्ली के चारों तरफ अन्नदाता बैठा हुआ है- कुंडू
  • 'किसानों की आय दोगुनी करने की बात केंद्र सरकार कर रही है'
  • 'किसान आंदोलन के लिए 200 से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है'
  • बलराज कुंडू ने कृषि मंत्री के ऊपर तंज कसा
  • 'खेतों में सिंचाई के लिए पहले 8 दिन पानी मिलता था, अब इनकी सरकार ने तीन दिन कर दिया'
  • 'मौजूदा सरकार में नई भर्ती की नौकरियों की बजाय ठेकेदारी प्रथा पर नौकरी देना शुरू कर दी'
  • 'प्रदेश में कानून व्यवस्था की ऐसी हालत है, डीजीपी की तारीफ खुद गृहमंत्री कर चुके हैं'
  • 'मैं सलाम करता हूं हरियाणा की सरकार को, जिसने किसानों के रास्ते रोकने के लिए गड्ढे खोदे'
  • किसान धरने पर बैठे हैं, उनके पास पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है- बलराज कुंडू
  • 'प्रदेश में हर रोज कर्ज बढ़ता जा रहा है, मैं सरकार की इस नीति को सलाम करता हूँ'
  • आज प्रदेश के बाहर के लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं- बलराज कुंडू
  • मंत्रियों के स्वागत के लिए जगह-जगह पर गांव में बोर्ड लगा दिए गए हैं, उनके स्वागत किए जा रहे हैं- बलराज कुंडू

16:43 March 09

कृषि कानूनों को 3 साल 2 महीने के लिए होल्ड कर देना चाहिए- रामकुमार गौतम

  • जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम का राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में संबोधन
  • कृषि कानूनों को वापस लेने की बात अब मोदी जी नहीं मानेंगे- रामकुमार गौतम
  • 'हरियाणा विधानसभा से एक प्रस्ताव पास करके भेजा जाए, जिसमें कृषि कानूनों को 3 साल 2 महीने होल्ड किया जाए'
  • 'हरियाणा विधानसभा से सभी दल एक प्रस्ताव मोदी जी को भेजें, जिसमें 3 साल 2 महीने तक कृषि कानून को होल्ड करना चाहिए'
  • SC समाज के लोग ऐसे हैं जिन्होंने पशुओं से भी बुरी जिंदगी जी है- रामकुमार गौतम
  • 'प्रदेश में केंद्र और हरियाणा का जो बैकलॉग है, इसको तुरंत पूरा करें'
  • असली बैकवर्ड को एक फीसदी नौकरी नहीं मिल रही है- रामकुमार गौतम
  • हरियाणा की तर्ज पर केंद्र में भी ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए- रामकुमार गौतम
  • 'हरियाणा में असली बैकवर्ड को 16 फीसदी, नकली बैकवर्ड को 11 फ़ीसदी रखा गया है यानी कुल 27 फ़ीसदी आरक्षण'
  • गौतम ने 370 हटाने, राम मंदिर के निर्माण पर मोदी सरकार की तारीफ़ भी की
  • राहुल गांधी पर गौतम ने ली चुटकी, बोले- कभी पीएम नहीं बनेंगे राहुल गांधी

15:27 March 09

सरकार और मंत्रियों के बीच तालमेल की भारी कमी है- आफताब अहमद

  • विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
  • कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का संबोधन
  • कांग्रेस पार्टी ने कल भी सदन में कृषि कानूनों में काले की व्याख्या की थी
  • '1966 में जब हरियाणा बना था, तब इसके विकास पर सवाल उठते थे'
  • 'कहा जाता था कि हरियाणा खुशहाल राज्य नहीं बन पाएगा'
  • 'हरियाणा के किसानों ने अनाज के मामले में देश में परचम लहराया'
  • आज पूरे देश में हरियाणा का खाद्यान्न उत्पादन में नाम है- अहमद
  • 'सरकार को आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देकर नौकरी और मुआवजा देना चाहिए'
  • 'हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी प्राकृतिक गठबंधन नहीं है, सत्ता के लालच में यह दोनों पार्टियां इकट्ठी हो गई'
  • 'गठबंधन सरकार अपने वादे पूरे करती तो आज प्रदेश में इतना असंतोष उत्पन्न नहीं होता'
  • सरकार और मंत्रियों के बीच तालमेल की भारी कमी है- आफताब अहमद
  • '2019 के बाद हरियाणा घोटालों के लिए जाना जा रहा है, एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं'
  • शराब घोटाला, धान घोटाला, भर्ती घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला इसका परिणाम- आफताब अहमद
  • इन घोटालों में अभी तक एक भी आदमी को सजा नहीं मिली- आफताब अहमद

14:56 March 09

आज शाम 6.30 बजे तक चलेगी सदन की कार्यवाही

  • शाम 6:30 बजे तक चलेगी सदन की कार्यवाही
  • अंतिम 45 मिनट में सीएम अभिभाषण पर देंगे जवाब

14:37 March 09

विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही फिर से शुरू

विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही फिर से शुरू

इससे पहले दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित थी सदन की कार्यवाही 

14:00 March 09

सदन की कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही को बढ़ाया गया

आज सदन की कार्यवाही शाम 6 बजे तक चलेगी

सदन की कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित

13:19 March 09

जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग का संबोधन

  • 'निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण का धन्यवाद करता हूं'
  • सबसे बड़ा मुद्दा किसान आंदोलन सबसे बड़ा मुद्दा है- सिहाग
  • 'सरकार एमएसपी के ऊपर अपना खुद का कानून लेकर आए'
  • 'मेरे गांव के 47 साल के किसान ने आत्महत्या की है, किसानों की हालत खराब है'

13:13 March 09

कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान का भाषण

  • राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का विजनरी डॉक्यूमेंट होता है- कादियान
  • 'अभिभाषण से पता चल रहा है कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है'
  • 'हरियाणा सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने की घोषणा की है'
  • सरकार बताए कि किसानों की आय दोगुनी कृषि कानूनों से होगी- कादियान
  • 'कानून वापसी और किसानों का कर्च माफ कर दें, तो मोदी युग पुरुष कहलाएंगे'

12:26 March 09

किसानों के मुद्दे पर किरण चौधरी और कंवरपाल गुर्जर के बीच बहस

  • किरण चौधरी- किसानों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ
  • कंवरपाल गुर्जर- एक जगह बताएं जहां पर लाठीचार्ज हुआ

12:25 March 09

कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी का संबोधन

  • 'किसानों की हालत का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा'
  • 'प्रदेश में कानून व्यवस्था ख़राब है'
  • 'दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं'
  • 'जहरीली शराब से राजस्व का नुकसान हो रहा है'
  • 'आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई'
  • 'प्रदेश पर 2 लाख करोड़ का कर्ज है'
  • शराब घोटाले से 9500 करोड़ का नुकसान हुआ है- किरण

12:20 March 09

जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह का संबोधन

  • कोरोना रोकने के लिए की सरकार की सराहना
  • समय पर बिकी किसानों की फसल- ईश्वर सिंह
  • किसान को मंडियों में रात को नहीं रुकना पड़ा- ईश्वर सिंह
  • गरीब परिवारों को नौकरी के लिए आरक्षण की मांग की
  • राशन डिपो की जांच के लिए टीम गठन की मांग की

12:04 March 09

भिवानी को कितना पानी मिल रहा है ये लिखकर दें- किरण चौधरी

  • एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसला दे चुका है- किरण चौधरी
  • 'एसवाईएल को राजनीति की भेंट न चढ़ाएं'
  • 'भविष्य में इनके लिए ही गंभीर परिणाम आएंगे'

12:01 March 09

सदन में मंत्री जेपी दलाल और किरण चौधरी के बीच तीखी बहस

  • जेपी दलाल- क्षेत्र में साल में जो एक बार जाए उन्हें नहीं हो सकती समस्या की जानकारी
  • किरण चौधरी-भिवानी के पानी की सप्लाई कम करके जेएलएन ग्रुप को सप्लाई किया जाता है. किरण चौधरी ने कहा 50 प्रतिशत से भी कम पानी जिले को दिया जा रहा है. 65 गांवो से ऊपर पीने के पानी की किल्लत है.
  • किरण चौधरी-पानी गलत तरीके से बांटा जा रहा है. 2000 क्यूसिक पानी की डिमांड भेजी गई है, लेकिन 1000 क्यूसिक पानी हमें दिया जाता है.

11:56 March 09

भिवानी में पानी के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने दिया जवाब

  • 'हरियाणा को भाखड़ा और यमुना से पानी आपूर्ति होती है'
  • 'भाखड़ा बांध में पिछले 3 वर्षों में से जलाश्य का स्तर नीचे है'
  • 'साल 2019 में जलाश्य स्तर 3 मार्च को 1629.87 फुट था'
  • '2020 में 1607.42 फुट था जो कि -22.45 रिकतकर्ण'
  • '2021 में 1566.12 फुट था जोकि -41.30 रिक्तभरण'
  • 'हरियाणा ने पश्चिमी यमुना नहर प्रणाली औसतन अधिक पानी प्रयोग किया'

11:52 March 09

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने उठाया भिवानी के पानी का मुद्दा

  • जिले में पानी की भयंकर किल्लत को लेकर सदन में चर्चा शुरू
  • 365 गांव ऐसे हैं जहां पर पूरी तरह से नहीं पानी- किरण चौधरी
  • सिंचाई के लिए दूर पीने के पानी का भी टोटा- किरण चौधरी
  • हमें सिंचाई के लिए नहरी पानी मिलना चाहिए- किरण चौधरी

11:45 March 09

विधायक सीताराम ने की अटेली को उपमंडल बनाने की मांग

  • डिप्टी सीएम ने दुष्यंत चौटाला विधायक सीताराम दिया जवाब
  • कई प्रस्ताव रेवेन्यू विभाग के पास आये है- सीताराम
  • अटेली को उपमंडल बनाने के लिए कमेटी बनी है- दुष्यंत चौटाला
  • 'कमेटी एक एक विषय पर चर्चा करेगी'
  • 'सब तहसील, एरिया, जनसंख्या जैसे सभी विषयों पर होगी चर्चा'
  • '1 अप्रैल से जनगणना के काम शुरू होगा'

11:42 March 09

रेवाड़ी नगर परिषद को निगम बनाने के मुद्दे पर बोले विज

  • 'तीन लाख की जनसंख्या के लिए निगम बनाया जाता है'
  • 2011 की जनगणना के अनुसार 1 लाख 43,000 जनसंख्या
  • 2018 के नगर काउंसिल के चुनाव के मुताबिक 1 लाख 87,000 है जनसंख्या

11:39 March 09

कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव ने पूछा सवाल

  • क्या रेवाड़ी को परिषद से निगम में परिवर्तन कोई प्रस्ताव है- चिरंजीव
  • गृह मंत्री अनिल विज ने दिया जवाब
  • रेवाड़ी को नगर निगम बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है- गृह मंत्री

11:39 March 09

कांग्रेसी विधायक मामन खान ने पूछा सवाल

केंद्रीय विश्वविद्यालय का जिला ब्यूरो के बारे में पूछा सवाल

  • क्या जिला ब्यूरो नूंह में स्थापित करने का कोई प्रस्ताव है?
  • यूनिवर्सिटी नहीं दी गई, बच्चे यूनिवर्सिटी के लिए तरस रहे हैं- मामन खान
  • शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब
  • 'यूनिवर्सिटी खोलने पर कार्रवाई चल रही है'

11:29 March 09

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने विधानसभा में पूछा सवाल

  • दादरी से महेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे का उठाया मुद्दा
  • लंबे समय से काम अधूरा पड़ा होने पर पूछा सवाल
  • उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में दिया जवाब
  • इस हाईवे का टुकड़ा नेशनल हाईवे ने राज्य सरकार को नहीं दिया

11:26 March 09

'बरोदा से कांग्रेस के विधायक इंदुराज नरवाल ने किया सवाल'

  • इंदू नरवाल ने उठाया विधानसभा ‌के गांवों में गंदे पानी निकासी का मुद्दा
  • उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिया जवाब
  • 'बरोदा से हमारा भी पुराना लगाव रहा है बेफिक्र रहिए सारे काम होंगे'

11:19 March 09

जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने पूछा सवाल

  • कम्पोनेंट प्लान में अनुसूचित जाति के लिए आवंटित राशि को लेकर पूछा सवाल
  • 2 साल में कितनी राशि हुई आवंटित- ईश्वर सिंह
  • मंत्री बनवारी लाल ने दी सदन में जानकारी
  • '2018-19 में 14977.47 करोड़ की राशि हुई आवंटित'
  • '2019-20 में 7610 करोड़ की राशि हुई आवंटित'

11:15 March 09

चंडीगढ़: सदन में देवेंद्र बबली के सवाल-जवाब

  • डॉक्टरों की कमी है, लेकिन भर्ती नहीं की जा रही- बबली
  • '200 डॉक्टर तो चंडीगढ़ में देने पड़ते हैं, जबकि 200 छुट्टी पर रहते हैं'
  • 'चंडीगढ़ में जो डॉक्टर रखने पड़ते हैं उसके लिए संख्या बढ़ाई जाए'
  • स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिया बबली के सवालों का जवाब
  • हमारे पास 500-600 डॉक्टरों की कमी है- विज

09:09 March 09

विधानसभा लाइव पेज

  • प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही
  • विपक्ष के ध्यानाकर्षण पस्तावों पर जीरो ऑवर में हो सकती है चर्चा
  • राज्यपाल अभिभाषण पर होगी चर्चा
  • मुख्यमंत्री आज रख सकते है अभिभाषण पर प्रतिक्रिया
Last Updated : Mar 9, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details