हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फरवरी महीने में पकड़े गए 14 रिश्वतखोर, 1 हजार से एक लाख से अधिक की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार - हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

हरियाणा में विजिलेंस व एंट्री करप्शन ब्यूरो ने फरवरी महीने में (Haryana Bribery Cases) औसतन हर दूसरे दिन एक भ्रष्टाचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ब्यूरो ने फरवरी में 14 अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है.

Haryana Bribery Cases
हरियाणा में फरवरी महीने में पकड़े गए 14 रिश्वतखोर

By

Published : Apr 6, 2023, 3:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा तथा हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस वर्ष फरवरी में 14 सरकारी अधिकारी-कर्मचारी व 6 निजी व्यक्तियों को 1 हजार रुपये से 1 लाख 10 हजार रुपये तक की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं.

इन मामलों की जांच पूरी: जानकारी के अनुसार ब्यूरो ने इसी अवधि के दौरान सरकार के आदेशानुसार 5 जांचें दर्ज की तथा 6 जांचें पूर्ण की हैं. जिनमें से तीन जांचों में 3 राजपत्रित अधिकारियों, 4 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 13 प्राइवेट व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही ब्यूरो ने एक मामले में एक राजपत्रित अधिकारी व एक अराजपत्रित अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने तथा तीन प्राइवेट व्यक्तियों से 14 करोड़ 46 लाख 91 हजार 263 रुपये की वसूली करने का सुझाव दिया है.

पढ़ें :करनाल में एमबीए स्टूडेंट ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव

इन्हें रिश्वत लेते दबोचा: इसके अलावा, ब्यूरो ने दो विशेष चेकिंग व तकनीकी जांच की रिपोर्ट भी सरकार को भेजी है. फरवरी महीने में जिन 14 अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके सहयोगियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,1988 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिवानी के प्राधानाचार्य अनिल कुमार यादव को 12 हजार रुपये, प्रवाचक उप-पुलिस अधीक्षक, जिला पानीपत के सहायक उप-निरीक्षक सुनील को 1 लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा है.

रंगे हाथों पकड़े गए यह अधिकारी: इसी कड़ी में बिक्री कर निरीक्षक, रेवाड़ी शिव पाल सिंह को 2 हजार रुपये, थाना सदर जिला जींद के उप निरीक्षक नेकी राम को 10 हजार रुपये, थाना खेड़ीपुल फरीदाबाद के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार को 5 हजार रुपये, थाना पुंडरी जिला कैथल के सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र को 10 हजार रुपये, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड मार्केट कमेटी करनाल के ऑक्शन रिकॉर्डर रघुबीर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

ब्यूरो ने प्राइवेट व्यक्तियों को भी पकड़ा: विकास एवं पंचायत विभाग ग्राम पंचायत बाबा लडाना जिला कैथल के ग्राम सचिव सुनील कुमार को 15 हजार रुपये, नीमका जेल फरीदाबाद की महिला वार्डर सुदेश को 10 हजार रुपये, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के पटवारी संजय को 8 हजार रुपये, राजस्व विभाग जिला सिरसा के हल्का कांवाली के पटवारी हवा सिंह को 3 हजार रुपये, जिला सिरसा हल्का बेगू शाहपुर पटवारी अनिल को 1 हजार 800 रुपये व हल्का बड़ागुडा अतिरिक्त कार्यभार बिरूवाला के पटवारी रणबीर सिंह को 1 हजार रुपये व शहरी स्थानीय निकाय के एचएफए नगर परिषद नारनौल के सर्वेक्षक अर्जुन व दीपिका को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाना शामिल है. इसी प्रकार, गुरुग्राम, रेवाड़ी व सोनीपत के 6 प्राइवेट व्यक्तियों को 44 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details