चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी की ओर से नई नियुक्तियां (haryana bjp new appointments) की गई हैं. ये नियुक्तियां विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजकों और सहसंयोजकों की हुई है. इसके अलावा मीडिया प्रमुख, सह मीडिया प्रमुख और मीडिया संपर्क प्रमुखों की भी नियुक्तियां की गई हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इससे जुड़ा नियुक्ती पत्र भी जारी किया है. बता दें कि डॉक्टर संजय शर्मा को मीडिया प्रमुख बनाया गया है. इसके अलावा संजय आहुजा को सह मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं राजीव जैन को मीडिया संपर्क प्रमुख चुना गया है.