हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने की सीएम और सांसदों के साथ बैठक - anil jain meeting with haryana mp

हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सांसदों के साथ बैठक की. अनिल जैन ने कहा कि इस तरह की बैठकों से राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच बेहतर तालमेल बन पाता है.

anil jain meeting manohar lal
anil jain meeting manohar lal

By

Published : Feb 11, 2020, 7:59 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: 10 फरवरी को हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के सभी सांसदों के साथ बैठक की. इस पर डॉ. अनिल जैन ने कहा कि हर संसद सत्र के दौरान मुख्यमंत्री और सांसदों की बैठक की जाती है औ उसी सिलसिले में ये बैठक थी.

अनिल जैन ने कहा कि इस तरह की बैठकों से राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच बेहतर तालमेल बन पाता है. उन्होंने कहा कि सांसदों को भी कई तरह के काम अपने स्तर पर करवाने होते हैं. ठीक उसी तरह राज्य के मुख्यमंत्री का भी यही काम होता है. उन्होंने कहा कि सीएम और सांसदों के बीच हुई इस बैठक के बाद केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय की स्थिति बनती है.

बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने की सीएम और सांसदों के साथ बैठक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पानी की चोरी रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, 1 दिन में पकड़े गए 150 मामले

हरियाणा बीजेपी प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने हरियाणा के बजट पर कहा कि सीएम प्री-बजट बैठक सभी सांसदों के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से जो भी काम केंद्र और राज्य सरकार के बीच होते हैं, उसको लेकर ये बैठक ली.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम पर डॉ. अनिल जैन ने बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएंगे और बीजेपी ही दिल्ली में सरकार बनाएगी. अनिल जैन से जब ये पूछा गया कि एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत हासिल नहीं हो रही है, तो उन्होंने एग्जिट पोल्स को नकारते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details