चंडीगढ़ :प्रदेश सरकार के आज 9 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कांफ्रेंस की और अपनी उपलब्धियां गिनाई. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे.
निराशा को आशा में बदला :9 साल की उपलब्धियां बताते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जब उन्होंने प्रदेश के शासन की बागडोर पहली बार संभाली थी तो उस वक्त प्रदेश में निराशा, अविश्वास, कुंठा, अवसाद और आक्रोश का माहौल था. भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद का बोलबाला था. भ्रष्टाचार का नासूर प्रशासन के हर स्तर पर फैला हुआ था. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि आज परिस्थितियां एकदम बदल गई हैं. बीजेपी सरकार ने नेक नीयत और बुलंद इरादों के साथ जनता के अविश्वास को विश्वास में बदला है. साथ ही कांग्रेस सरकार में आई निराशा को उन्होंने आशा में बदला है. जन-आकांक्षाएं पूरी हो रही हैं और एक नया हरियाणा बना है.
ये भी पढ़ें :CM Diwali Gift : हरियाणा में दिवाली से पहले 'मनोहर' गिफ्ट, DA बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नगर निगम, नगर परिषद, जिला परिषद में मिलने वाले मानदेय में भी इजाफा
घर बैठे मिल रही सुविधाएं : मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के विजन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर प्रदेश में समाज कल्याण के एक नए युग का सूत्रपात किया है. उन्होंने कहा कि आज सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिलने लगा है
9 सालों में 9 बड़े काम :मनोहर लाल ने कहा कि इन 9 सालों के दौरान सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की है. फिर भी मुख्य तौर पर बात की जाए तो 9 सालों में 9 बड़े काम सरकार ने किए हैं. परिवार पहचान पत्र बनाकर प्रभावी तरीके से घर बैठे 45 लाख परिवारों को 397 योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है. वहीं बाकी राज्य हरियाणा की परिवार पहचान पत्र योजना का अनुसरण कर रहे हैं. सरकार ने बीपीएल परिवार की वार्षिक आय सीमा 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें :Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार
सबसे ज्यादा सामाजिक पेंशन : हरियाणा में हर महीने दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2,750 रुपये देश में सबसे ज्यादा दी जा रही है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा की वार्षिक आय सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया गया है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफलतापूर्वक लागू करके जन्म के समय लिंगानुपात जो साल 2014 में 871 था, वो आज सुधरकर 932 हो गया है. इसके अलावा, बेटियों की शादी पर शगुन राशि 31,000 रुपये को बढ़ाकर 71,000 रुपये तक कर दिया गया है.
किसानों को मिला फायदा : सीएम ने कहा कि मेरी फसल,मेरा ब्योरा पोर्टल किसानों को फायदा पहुंचा रहा है. सरकार ने 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 85 हजार करोड़ रुपये डाले हैं. वहीं प्राकृतिक आपदा से फसलें नष्ट होने पर प्रति एकड़ मुआवजा दर साल 2014 में 10,000 रुपये प्रति एकड़ थी, उसे सरकार ने बढ़ाकर 15000 रुपये प्रति एकड़ कर दिया है. प्राकृतिक आपदा से फसलें नष्ट होने पर अब तक किसानों को 11,000 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जा चुका है. वहीं MSP पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 19.82 लाख किसानों के खातों में 4287.19 करोड़ रुपये की राशि पहुंची है. इसके अलावा भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरा और बागवानी किसानों के खातों में 750 करोड़ रुपये डाले गए.
ये भी पढ़ें :Same Sex Marriage in Punjab: दो लड़कियों ने खटखटाया पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा, की सुरक्षा की मांग
5791 गांवों में 24 घंटे बिजली : वहीं चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के 30 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक के सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. वहीं हर ग्रामीण घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया गया है. साथ ही 5791 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब 50 हजार लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया करवाया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 35,680 लोगों को अपना घर मिला और 16 हजार मकान निर्माणाधीन हैं.
नेशनल हाईवे से जुड़ा हर जिला : सीएम ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5.50 लाख टैबलेट्स भी फ्री में दिए गए हैं. वहीं हरियाणा का हर जिला आज नेशनल हाइवे से जुड़ा है. इसके अलावा हिसार और अंबाला में दो नये नागरिक हवाई अड्डे बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Lashkar Bomb Threat : हरियाणा के स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की लश्कर ए तैयबा ने दी धमकी, जगाधरी रेलवे स्टेशन पर खत से हड़कंप
सरकार तक सीधे जनता की पहुंच : सीएम ने कहा कि अंत्योदय सरल पोर्टल के जरिए 54 विभागों की 675 योजनाएं और सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है. जनता की पहुंच सीधे सरकार तक हो इसके लिए सी.एम. विंडो की शुरुआत की गई और 11 लाख शिकायतों का समाधान किया गया .
तत्काल पुलिस सुविधा : सीएम ने कहा कि नागरिकों को हर समय पुलिस सहायता मुहैया करवाने के लिए हरियाणा आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा डायल-112 शुरू की और 19,28,563 कॉल्स पर एक्शन लिया गया.