चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के दूसरे दिन पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली. दरअसल सत्र के पहले दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पर जींद के स्कूल के प्रिंसिपल के मामले में गंभीर आरोप लगाए थे. पूरे मामले पर पहले दिन भी काफी हंगामा हुआ था. वहीं, सत्र के दूसरे दिन भी इस मामले में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने डिप्टी सीएम पर जमकर निशाना साधा.
क्या कहा गीता भुक्कल ने?: दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. दुष्यंत चौटाला झूठ बोल रहे हैं. मेरे आवास पर कोई मीटिंग नहीं हुई. 2005 में आरोपी प्रिंसिपल सरकारी नौकरी में ही नहीं था. डिप्टी सीएम के खिलाफ कांग्रेस प्रिविलेज मोशन लाएगी. बेटियों को न्याय मिलना चाहिए.संदीप सिंह केस की जांच होनी चाहिए.
गीता भुक्कल पर लगे आरोपों पर सदन में बहस: शून्यकाल शुरू होने से पहले जींद स्कूल यौन शोषण मामले में गीता भुक्कल ने उन पर दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों का मुद्दा उठाया. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी गीता भुक्कल के समर्थन में उतर गए. गीता भुक्कल ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष ने ही हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की थी. सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस मामले में जांच करवाई जाएगी.
दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएगी कांग्रेस: वहीं इस बीच गीता भुक्कल ने कहा 'डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. डिप्टी सीएम सरासर झूठ बोल रहे हैं. मैं दावे के साथ कह रही हूं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएगी. 2005 में वो प्रिंसिपल सरकारी नौकरी में नहीं था.' इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने की बात कही है.
गीता भुक्कल पर लगे आरोपों पर सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली. इस मामले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आपके राज में सब कुछ हुआ. आप जांच से डर रहे हैं. इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जांच से कोई नहीं डरता. हम जांच तो तुम्हारी कराएंगे.
झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने कहा छात्राओं से यौन शोषण मामले में उप मुख्यमंत्री ने मुझ पर जो आरोप लगाए थे उस पर मैं अपनी बात लिखित में देती हूं. स्पीकर ने कहा कि जांच के लिए बोला गया है. यहां चर्चा नहीं होगी. इसपर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और स्पीकर में बहस शुरू हो गई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में चर्चा हो चुकी है. कांग्रेस के लोगों ने ही कहा था कि इसकी जांच कराई जाए. हम हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने के लिए तैयार हैं. जांच के लिए चीफ सेक्रेटरी इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे.