हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद, डिप्टी सीएम के खिलाफ कांग्रेस लाएगी प्रिविलेज मोशन- गीता भुक्कल - Jind Sexual Harassment Case

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जींद के स्कूल में सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में सीएम और नेता प्रतिपक्ष के बीच भी बहस हुई. बहस को देखते हुए सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Haryana Assembly Winter Session 2023 Dushyant Chautala allegations on Geeta Bhukkal)

Dushyant Chautala allegations on Geeta Bhukkal
गीता भुक्कल ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर लगाया आरोप.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 11:20 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 के दूसरे दिन पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली. दरअसल सत्र के पहले दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पर जींद के स्कूल के प्रिंसिपल के मामले में गंभीर आरोप लगाए थे. पूरे मामले पर पहले दिन भी काफी हंगामा हुआ था. वहीं, सत्र के दूसरे दिन भी इस मामले में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने डिप्टी सीएम पर जमकर निशाना साधा.

क्या कहा गीता भुक्कल ने?: दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. दुष्यंत चौटाला झूठ बोल रहे हैं. मेरे आवास पर कोई मीटिंग नहीं हुई. 2005 में आरोपी प्रिंसिपल सरकारी नौकरी में ही नहीं था. डिप्टी सीएम के खिलाफ कांग्रेस प्रिविलेज मोशन लाएगी. बेटियों को न्याय मिलना चाहिए.संदीप सिंह केस की जांच होनी चाहिए.

गीता भुक्कल पर लगे आरोपों पर सदन में बहस: शून्यकाल शुरू होने से पहले जींद स्कूल यौन शोषण मामले में गीता भुक्कल ने उन पर दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों का मुद्दा उठाया. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी गीता भुक्कल के समर्थन में उतर गए. गीता भुक्कल ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष ने ही हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की थी. सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस मामले में जांच करवाई जाएगी.

दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएगी कांग्रेस: वहीं इस बीच गीता भुक्कल ने कहा 'डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. डिप्टी सीएम सरासर झूठ बोल रहे हैं. मैं दावे के साथ कह रही हूं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाएगी. 2005 में वो प्रिंसिपल सरकारी नौकरी में नहीं था.' इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने की बात कही है.

गीता भुक्कल पर लगे आरोपों पर सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के बीच जमकर बहस बाजी देखने को मिली. इस मामले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आपके राज में सब कुछ हुआ. आप जांच से डर रहे हैं. इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जांच से कोई नहीं डरता. हम जांच तो तुम्हारी कराएंगे.

झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने कहा छात्राओं से यौन शोषण मामले में उप मुख्यमंत्री ने मुझ पर जो आरोप लगाए थे उस पर मैं अपनी बात लिखित में देती हूं. स्पीकर ने कहा कि जांच के लिए बोला गया है. यहां चर्चा नहीं होगी. इसपर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और स्पीकर में बहस शुरू हो गई. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में चर्चा हो चुकी है. कांग्रेस के लोगों ने ही कहा था कि इसकी जांच कराई जाए. हम हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने के लिए तैयार हैं. जांच के लिए चीफ सेक्रेटरी इस मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए. इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं. डिप्टी सीएम ने कहा आरोपी प्रिंसिपल की 2005 से 2023 तक जांच करवाई जाए, मुझे कोई आपत्ति नहीं. मामले की जांच के टर्म ऑफ रेफरेंस को लेकर पक्ष और विपक्ष की बहस हुई.

स्पीकर ने कहा कि जब सदन की पिछली कार्यवाही के दौरान तय कर लिया गया है कि मामले की सिटिंग जज से जांच करवाई जाए तो फिर आपत्ति किस बात की है. डिप्टी सीएम ने कहा कि वे अपनी बात पर कायम हैं, हालांकि उन्होंने कहा मामला 2011 की जगह 2012 का किया जाए. आरोपी प्रिंसिपल को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा था कि 2005 और 2011 में भी उसके खिलाफ ऐसे मामले सामने आए थे. लेकिन उस वक्त भी उसको बचाया गया. जिस पर उन्होंने साल 2011 की जगह 2012 करने को कहा. बाकी वे आरोपों पर कायम हैं.

इस पर सीएम ने कहा कि जब सदन में कोई विषय चल रहा होता है तो कोई भी सदस्य अपनी बात रख सकता है. हमारे सामने ये विचार आया था कि इस मामले की जांच सिटिंग जज से कराई जाए. ये बात सबने स्वीकार की. हम इसके लिए तैयार हैं. हम इसकी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखेंगे. अब विपक्ष इस बात से क्यों भाग रहा है.‌ यानी विपक्ष का कोई सदस्य फंस सकता है. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले भी बहुत मामले आए, शराब घोटाले हुए. तब सिटिंग जज से जांच नहीं कराई गई. गीता भुक्कल के समर्थन में उतरे जेजेपी विधायक दादा गौतम ने कहा कि सदन के अंदर की कार्यवाही की जज से जांच करवाना सही नहीं है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष को पता है कि ये फंस सकते हैं, इसलिए विपक्ष इस मामले में सिटिंग जज से जांच कराने को पीछे हट रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 का दूसरा दिन अपडेट: सीएम और भूपेंद्र हुड्डा के बीच बहस, गीता भुक्कल ने दुष्यंत चौटाला पर लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें:जींद के स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण का मामला: सीएम ने प्रिंसिपल को किया बर्खास्त, महिला प्रिंसिपल के साथ नया स्टाफ नियुक्त

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: प्रेम विवाह पर विधायक अभय यादव का बड़ा बयान, बोले- लव मैरिज बुरी बीमारी

Last Updated : Dec 19, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details