बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कराने लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अभय चौटाला - हिंदी समाचार
2019-03-27 15:22:51
विधायक 7 दिन में दे अपनी सदस्यता के मामले में जवाब.
चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के बागी विधायकों की सदस्यता को खारिज करने के लिए पार्टी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने कहा है कि सदस्यता रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
बता दें कि विधानसभा स्पीकर ने इनेलो के चार बागी विधायकों नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनुप धानक और पिरथी नंबरदारने खिलाफ नोटिस जारी किया है. जिसपर अभय चौटाला ने कहा कि स्पीकर ने कानून के तहत कार्रवाई नहीं की. उन्होंने स्पीकर की कार्रवाई पर असंतोष दिखाया.
याद रहे कि अभय चौटाला ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख कर चारों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. वहीं विधानसभा ने चारों विधायकों को नोटिस के जवाब के लिए 7 दिन का समय दिया है. विधानसभा ने चारों विधायकों को व्यक्तिगत तौर नोटिस पर भेजा है.