चंडीगढ़: सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. इसके लिए हरियाणा के सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बना चुके हैं. रविवार शाम चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हुई. कांग्रेस इस बार विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान गिरने की तैयारी में है. इधर सोमवार को बीजेपी-जेजेपी विधायकों की बैठक होगी.
बैठक सीएम मनोहर लाल के अध्यक्षता में होगी. बैठक में हरियाणा विधानसभा बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी. सत्ता पक्ष जानता है कि इस बार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष उन्हें कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है. ऐसे में उसके लिए रणनीति बनाना भी सत्ता पक्ष के लिए जरूरी है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. ये सत्र हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दंत्रातेय के अभिभाषण से शुरू होगा.
इसके बाद 21 और 22 फरवरी को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 23 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री यानी वित्त मंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे. इसके बाद फिर से हरियाणा बजट सत्र का दूसरा चरण 17 मार्च से 22 मार्च तक होगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र 20 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. इसके बाद 21 और 22 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट सत्र के दूसरे चरण की तरीख बदली, बिजनेस बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर
22 फरवरी की शाम को मुख्यमंत्री अभिभाषण से जुड़े सवालों के जवाब देंगे. वहीं 23 फरवरी को मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इसके बाद 16 मार्च तक छुट्टी रहेगी. इस दौरान हरियाणा के विधायकों की कमेटी हरियाणा बजट पर मंथन करेगी और बजट से जुड़े सुझाव मुख्यमंत्री मनोहर लाल को देगी.