चंडीगढ़: देश में पेट्रोल और डीजल (petrol diesel price) के दामों में कमी नहीं हो रही है बल्कि दाम आए दिन बढ़ ही रहे हैं. हरियाणा में पेट्रोल का रेट 94.40 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं डीजल का दाम 88.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि हरियाणा में पेट्रोल और डीजल (haryana petrol diesel price today) के दामों में सोमवार को हल्की सी गिरावट देखने को मिली है.
हरियाणा में 21 जून को पेट्रोल का दाम 94.40 रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि 20 जून को हरियाणा में पेट्रोल का रेट 94.58 रुपये प्रति लीटर था. इसके अलावा प्रदेश में डीजल का दाम 88.04 रुपये है, जबकि 20 जून को डीजल का रेट 88.20 पैसे प्रति लीटर था.
हरियाणा के पांच बड़े शहरों में पेट्रोल के रेट
- फरीदाबाद - 95.23 रुपये
- अंबाला - 94.43 रुपये
- सोनीपत - 93.87 रुपये
- करनाल - 94.37 रुपये
- पानीपत - 94.32 रुपये
हरियाणा के पांच बड़े शहरों में डीजल के रेट
- फरीदाबाद - 88.80 प्रति लीटर
- अंबाला - 88.06 प्रति लीटर
- सोनीपत - 87.59 प्रति लीटर
- करनाल - 87.99 प्रति लीटर
- पानीपत - 87.94 प्रति लीटर